पहले हुए दंडवत फिर रगड़ी नाक, विवादित बयान पर राधा रानी से प्रदीप मिश्रा ने इस तरह मांगी माफी

मदन गोपाल

29 Jun 2024 (अपडेटेड: 29 Jun 2024, 06:11 PM)

UP News: प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने पिछले दिनों राधा रानी को लेकर विवादित बयान दिया था. उनके इस बयान पर काफी हंगामा मचा हुआ था. खुद ब्रज के बड़े संत प्रेमानंद महाराज ने प्रदीप मिश्रा को अज्ञानी तक बता दिया था. अब प्रदीप मिश्रा ने बरसाना पहुंचकर अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है. जानिए ये पूरा मामला.

Mathura

Mathura

follow google news

UP News: प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra Radha Rani Controversy) ने राधारानी पर दिए गए अपने विवादित बयान पर आखिरकार मांफी मांग ली है. प्रदीप मिश्रा ने खुद बरसाना पहुंचकर राधारानी के चरणों में दंडवत होकर माफी मांगी है. बता दें कि प्रदीप मिश्रा के राधारानी को लेकर दिए विवादित बयान पर काफी हंगामा मचा हुआ था. इसको लेकर ब्रज के संत और ब्रजवासियों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा था. हाल ही में नाराज साधु संतो और गोस्वामी समाज ने पंचायत भी की थी. इस दौरान प्रदीप मिश्रा को बरसाना आकर राधारानी मंदिर में नाक रगड़ कर मांफी मांगने की मांग की गई थी.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि अब इस पूरे मामले पर प्रदीप मिश्रा ने बरसाना पहुंचकर राधा रानी के सामने दंडवत करके अपने बयान पर माफी मांगी है. माना जा रहा है कि प्रदीप मिश्रा की माफी के साथ ही ये पूरा विवाद अब खत्म हो गया है. फिलहाल प्रदीप मिश्रा की माफी मांगते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. 

राधारानी को लेकर दिया था विवादित बयान

बता दें कि प्रदीप मिश्रा ने राधारानी को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राधा रानी भगवान श्रीकृष्ण की धर्म पत्नी नहीं थीं. यहां तक की उन्होंने बरसाना को राधारानी का गांव नहीं बताया था. उनका कहना था कि राधा रानी का विवाह छाता निवासी अनय घोष के साथ हुआ था. उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था. 

ब्रज के प्रमुख संत प्रेमानंद महाराज ने तो प्रदीप मिश्रा को अज्ञानी तक करार दे दिया था. उन्होंने कहा था कि प्रदीप मिश्रा को राधा रानी के बारे में ज्ञान प्राप्त करने की जरूरत है. इसी के साथ ब्रज के साधु-संत लगातार कथावाचक प्रदीप मिश्रा का विरोध कर रहे थे और सड़कों पर उतर आए थे. यहां तक की कृष्ण भक्तों में भी कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बयान को लेकर काफी गुस्सा था.

आपको बता दें कि साधु संतों ने चेतावनी दी थी कि अगर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा, राधा रानी पर की गई टिप्पणी के बारे में माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इसको लेकर ब्रज में लगातार पंचायत हो रही थी और साधु-संत प्रदीप मिश्रा के खिलाफ जमा हो रहे थे. मगर अब प्रदीप मिश्रा ने अपने बयान पर माफी मांग ली है. बता दें कि प्रदीप मिश्रा बरसाने स्थित राधा रानी के दरबार में पहुंचने और दंडवत प्रमाण करते हुए अपने बयान पर राधा रानी से माफी मांगी है.

बरसाना से बताया था राधा रानी का ये संबंध

अपने विवादित बयान में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि राधा रानी का विवाह छाता निवासी अनय घोष संग हुआ था. बरसाना राधारानी का गांव नहीं है. दरअसल, उनके पिता बृषभानु साल में एक बार बरसाना में कचहरी लगाने आते थे, इसलिए बरसाना नाम पड़ा. बता दें कि इस बयान के बाद प्रदीप मिश्रा के खिलाफ संत समाज सड़कों पर उतर आया था.

 

    follow whatsapp