UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में रास्ते में जा रही बुर्का पहनी महिला के साथ एक युवक छेड़खानी करता हुआ नजर आ रहा है. छेड़खानी करने के बाद आरोपी वहां से फरार भी हो जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया था. अब पुलिस के हत्थे आरोपी चढ़ गया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि बुर्का पहनी युवती के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में मेरठ पुलिस ने विशाल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. विशाल ने ही बुर्का पहनी युवती के साथ बीच सड़क पर छेड़छाड़ की थी, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा था.
बीच सड़क पर की थी छेड़खानी
दरअसल ये पूरा मामला मेरठ के कोतवाली क्षेत्र से सामने आया था. यहां बीते 24 जून को कोतवाली थाना क्षेत्र के भटवाड़ा में एक बुर्का पहनी युवती दूसरी महिला के साथ जा रही थी. तभी पीछे से आ रहे मनचले ने उस के साथ छेड़छाड़ की थी. छेड़छाड़ करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था.
घटना सामने आने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही थी और आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. इस दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी सिटी ने क्या बताया?
इस पूरे मामले पर मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया, युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम विशाल है. उसकी उम्र 45 साल है. केस दर्ज कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT