बांदा: तलवार के दम पर बाइक से ले जा रहा था बच्चा? भीड़ ने कर दी धुनाई, जानिए पूरा मामला

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में बीते रविवार शाम बच्चा चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल आरोप है…

UPTAK
follow google news

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में बीते रविवार शाम बच्चा चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल आरोप है कि शाम कुछ लोग बाइक पर 2 बच्चों को ले जाकर भाग रहे थे. उसी दौरान बच्चों को ले जाने की जानकारी आस-पास के लोगों को हो गई. उन्होंने फौरन आरोपियों का पीछा किया और कुछ दूर पर उन्हें पकड़ लिया गया. लोगों ने आरोपियों की जमकर पिटाई की और फौरन पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया. अब स्थानीय लोगों का कहना है कि टप्पेबाजों के साथ-साथ बच्चा चोरी गैंग भी सक्रिय हो रहा है, लेकिन पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें...

यह पूरा मामला शहर कोतवाली के पॉश इलाके मर्दन नाका से सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोग वहां खेल रहे 2 बच्चों को बाइक पर बैठाकर भाग रहे थे. जैसी ही लोगों की इस बात की जानकारी हुए वह हरकत में आ गए. फौरन बच्चों की तलाशी शुरू की और आरोपियों का पीछा किया. कुछ देर बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया. घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई.

इसी दौरान भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में उन आरोपियों की पिटाई भी कर दी. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और बच्चों को परिजनों को सौप दिया है. बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया गया था. बच्चों के मिलने के बाद ही उन्होंने राहत की सांस ली.

इस पूरे मामले पर पड़ोस में रहने वाले एक बच्चे ने बताया कि 3 से 4 लोग 2 बच्चों को बाइक पर बैठाकर ले जा रहे थे. हमने देखा तो घर के अंदर भाग गए. उनके पास तलवार थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये लोग बच्चा चोरी गैंग के सदस्य हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस पूरे मामले पर DSP  अंबुजा त्रिवेदी ने बताया “शहर कोतवाली क्षेत्र में एक सूचना मिली थी कि बाइक सवार 2 बच्चों को लेकर कही जा रहा थे. तत्काल सूचना पर उन्हें दौड़कर पकड़ लिया गया. मामले की जांच जारी है. कार्रवाई की जा रही है.

बांदा में दबंग के खिलाफ गवाही देना पड़ा भारी, पूर्व प्रधान को मारी गोली

    follow whatsapp