UP News: मेरठ की किठौर विधानसभा सीट से भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने वाला मोहम्मद अनस उर्फ हाजी लग्जरी कारों को चोरी करने वाले गैंग का सदस्य निकला. बता दें कि अनस उर्फ हाजी को अब दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अनस को साउथ वेस्ट दिल्ली की AATS टीम ने गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से चुनाव लड़ चुका अनस उर्फ हाजी के पास से 5 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं. अनस उर्फ हाजी के साथ पुलिस ने इस गिरोह के अन्य 5 सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है. ये लोग लग्जरी गाड़ियों को सोफ्टवेयर समेत अन्य कई तकनीकी डिवाइस के जरिए खोलते थे और गाड़ी को संचालित करते थे. अच्छी से अच्छी और अपग्रेड तकनीक वाली लग्जरी गाड़ियों को भी ये लोग चुरा कर ले जाते थे.
आपस में बात करने के लिए डेवलप किया था खास ऐप
जांच में सामने आया है कि ये गैंग आपस में बात करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था. आपस में एक-दूसरे से संपर्क साधने के लिए इन लोगों ने एस खास ऐप डेवलप किया था. उसी के जरिए ये लोग आपस में बात करते थे और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था.
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया की दिल्ली से लग्जरी गाड़ियां चोरी करने के बाद उनके बेचने का सौदा होता था. मोहम्मद अनस गाड़ी लेने दिल्ली जाता था. इसके लिए ये लोग नंबर प्लेट तक बदल देते थे, जिससे गाड़ी की नंबर प्लेट से पहचान नहीं हो.
2 महीने में 30 गाड़ियां चुराई
बता दें कि इस गिरोह ने पिछले 2 महीने में दिल्ली एनसीआर से करीब 30 लग्जरी गाड़ियों पर हाथ साफ किया है. बता दें कि अनस चोरी हुई गाड़ियों को खरीदने के लिए दिल्ली आता और फिर उन्हें अच्छे दामों में बेंच देता. ऐसा करके इस गैंग ने काफी पैसा कमाया है. इस गैंग के सरगना का नाम गुड्डू बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. मोहम्मद अनस दिल्ली से चोरी हुई गाड़ियों को खरीदता था और आगे गैंग के सरगना गुड्डू को दुगने दाम में बेंच देता था. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT