गजब हाल है! लखीमपुर में कोविड-19 का टीका लगवाने गए युवक को दे दी गई ‘एंटी रैबीज की खुराक’

अभिषेक वर्मा

• 05:02 AM • 02 May 2022

लखीमपुर खीरी जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 का टीका लगवाने गए एक युवक को कथित रूप से एंटी रेबीज (कुत्ता काटने के…

UPTAK
follow google news

लखीमपुर खीरी जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 का टीका लगवाने गए एक युवक को कथित रूप से एंटी रेबीज (कुत्ता काटने के बाद लगाये जाने वाला इंजेक्शन) की खुराक दिए जाने का मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को नयापुरवा गांव निवासी शिवम जायसवाल कोविड-19 टीका की खुराक लेने गये थे, लेकिन टीकाकरण में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें एंटी रैबीज की खुराक दे दी.

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) खीरी डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने घटना पर संज्ञान लेते हुए फूलबेहड़ टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ. वीपी पंत से जांच कराकर इस संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं. डॉ. भटनागर ने कहा कि युवक को इससे कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि यह एहतियाती खुराक के तौर पर काम करेगा, लेकिन टीकाकरण कर्मचारियों को अपनी सतर्कता और जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए था.

आपको बता दें कि मामला तब सामने आया जब युवक ने टीकाकरण केंद्र के अधिकारियों से अपना कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र अपडेट करने को कहा.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

लखीमपुर खीरी: प्रेमिका से मिलने उसके घर गया रिजवान, वहीं फांसी पर लटका मिला, जांच शुरू

    follow whatsapp