उत्तर प्रदेश के बांदा से एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, बांदा में रहने वाली महिला ने अपने निकाह के बाद संतान ना हो पाने पर अपने शौहर को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई. बता दें कि इतना ही नहीं शौहर ने जब अपनी पत्नी को रेलवे स्टेशन पर पकड़ा, तब उसने पुलिस सहायता 112 पर पर फोन कर अपनी पत्नी को पुलिस के हाथों सौप दिया, लेकिन महिला एक बार फिर रफूचक्कर हो गयी. पीड़ित पति ने अपनी ही बेगम के खिलाफ थाना में शिकायत की है. शौहर ने कहा कि वह अपनी पत्नी से डरा और सहमा हुआ है. बता दें कि पुलिस ने प्रेमी सहित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
बात है, बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस शिकायत के दौरान बताया कि उसका निकाह मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली एक महिला से 2016 में हुआ था, निकाह के बाद अब तक उनकी कोई संतान नही है, और पत्नी पर आरोप लगाते हुए पति ने बताया है कि उसके पत्नी की किसी और से भी तालुकात थे, बता दें कि संतान न होने के कारण उसकी पत्नी दूसरी शादी की फिराक में रहती थी. उसी दौरान से एक युवक मिलने आता था, जिस युवक को पत्नी अपना रिश्तेदार बताती थी,बस इसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई, तो उसकी पत्नी मायके चली गयी,और मार्च में ससुराल आयी तब बारात में जाने के लिए कपड़े, जेवर लेकर चली गयी. जिस बात पर पति को शक हुआ, उसके बाद पति खोजबीन शुरू की तो बांदा रेलवे स्टेशन पर बीबी उसी युवक के साथ मिली जो कहीं और भागने की फिराक में थी. पीड़ित ने मौके से डायल 112 पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस ने बीवी और उसके प्रेमी को थाना ले गयी. जहां से पुलिस ने उन दोनों प्रेमी को छोड़ दिया.
पुलिस के पास पहुंचा युवक
पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की. युवक का कहना है कि उसकी पत्नी नावश्यक केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी देती है. शख्स अब अपनी पत्नी से डरा और सहमा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी सहित 3 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है. थाना प्रभारी मोनी निषाद ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT