बरेली: कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा चाइनीज मांझे के चपेट में आई, गर्दन में हुआ गहरा जख्म

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बार फिर से चाइनीज मांझा लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. ‘खूनी मांझी’ के…

UPTAK
follow google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बार फिर से चाइनीज मांझा लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. ‘खूनी मांझी’ के नाम से मशहूर चाइनीज मांझा बेधड़क तरीके से शहर की गलियों-मोहल्लों में बिक रहा है. इस ‘खूनी मांझी’ की वजह से जिले में हर महीने गंभीर हादसे होते हैं, तो बीते कुछ वर्षों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. आपको बता दें कि हालिया शहर के शामत गंज फ्लाईओवर पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई. फिलहाल, युवती का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार, चाइनीज मांझे से घायल हुई युवती सुभाष नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में बीकॉम की छात्रा है. खबर है कि रोज की तरह अदिति आर्य नामक युवती अपनी स्कूटी से चौपला पुल होते हुए रामपुर गार्डन मे कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी. तभी शामत गंज पुल से गुजरते हुए चाइनीज मांझी की चपेट में आ गई. चाइनीज मांझा छात्रा के गले में फंस गया और गर्दन में गहरा जख्म हो गया. गंभीर रूप से घायल हुई युवती को आनन-फानन में राहगीरों ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार चल रहा है.

वहीं, परिवार के सदस्यों ने कहा कि शहर में बीते कुछ वर्षों में लगातार इस ‘खूनी मांझी’ की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है और लगातार हादसे होते रहे हैं. बता दें कि इसी साल 26 जनवरी को एक आरएसएस प्रचारक की भी गर्दन तब चाइनीज मांझे से कट गई थी जब वह ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने घर वापस लौट रहे थे. उस वक्त भी हादसा इसी पुल पर हुआ था. इसके बाद जिला प्रशासन ने चेकिंग अभियान भी चलाया था. कई लोग गिरफ्तार भी किए गए थे, लेकिन कुछ समय बाद ही अभियान ठंडा हो गया और बाजार में फिर से मांझा बिकने लगा.

बरेली में पत्नी ने तेजाब को चूल्हे पर खूब खौलाया फिर उसमें मिर्ची मिलाई और डाल दिया पति पर

    follow whatsapp