बरेली की अमरीना ने राधिका बन पप्पू के साथ लिए फेरे, बोलीं- हिंदुओं में नहीं होता तीन तलाक

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर प्यार के आगे धर्म की दीवार टूटी है. यहां बिजनौर की रहने वाली 21 वर्षीय…

UPTAK
follow google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर प्यार के आगे धर्म की दीवार टूटी है. यहां बिजनौर की रहने वाली 21 वर्षीय युवती अमरीना ने राधिका बन अपने प्रेमी पप्पू के साथ शादी कर ली है. शादी से पहले अमरीना ने अपना धर्म परिवर्तन करके सनातन धर्म अपनाया और फिर राधिका बन अपने प्रेमी के साथ विवाह के बंधन में बंध गई. यह शादी बरेली के अगस्त्यमुनि आश्रम मंदिर में हुई है.

यह भी पढ़ें...

मिस कॉल से शुरू हुआ प्यार का सफर

अमरीना से राधिका बनी युवती ने बताया कि, “वह बिजनौर जिले के सादात कोतवाली क्षेत्र के कुलारकी की रहने वाली है. मैं बालिग हूं. मेरे आधार कार्ड में जन्म तारीख 9 अगस्त 2000 है. अक्टूबर 2020 में मेरे घर पर मोबाइल पर एक अनजान युवक की कॉल आई थी,  बाद में जब फोन कॉल बैक की तो वह काॅल पप्पू ने उठाई.” युवक पप्पू ने कहा कि कॉल गलती से लग गई थी. इसी मिस्ड कॉल से शुरू हुई दोस्ती हमारे प्यार में बदल गई  और एक मिस कॉल से मोहब्बत का सफर शुरू हुआ जो कि अब शादी तक जा पहुंचा.

बोली राधिका हिंदू नहीं देते तीन तलाक

विवाह समारोह के दौरान अमरीना से राधिका बनी युवती ने बताया कि, “हिंदुओं में तीन तलाक नहीं दिया जाता. वहां तो पता नहीं कब तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया जाए.” इस दौरान युवती ने एक घटना की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि,  “हमारे पड़ोस के रहने वाली युवती जिसका निकाह पांच साल पहले हुआ, उसके पति ने मार पीटकर उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.”

पंडित केके शंखधार ने करवाई शादी

ये शादी भी बरेली स्थित अगस्त मुनी आश्रम के आचार्य पंडित केके शंखधार ने करवाई. बताया जाता है कि  पंडित अभी तक 64 ऐसी शादियां करवा चुके हैं. हाल ही में इस बात को लेकर उन्हें धमकी भी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

विवाह से पहले कराया गया शुद्धिकरण

मणिनाथ स्थित अगस्त मुनी आश्रम में अमरीना ने अपना नाम बदलकर राधिका रख लिया है. मंदिर के पंडित आचार्य केके शंखधार ने बताया कि, “विवाह से पहले गंगाजल से उसका शुद्विकरण कराया गया. उसके बाद अमरीना उर्फ राधिका की शादी रामपुर के पप्पू कोरी से कराई गई.”

‘अकेले मिलेगा तो सिर कलम कर देंगे’, बरेली में पंडित को बीच रास्ते में मिली धमकी! फैली दहशत

    follow whatsapp