बरेली: बकरा लेकर SSP ऑफिस पहुंचा शख्स, बोला-‘मेरे साथ हुआ है फ्रॉड’, की न्याय की मांग

Bareilly News Hindi: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आरोप है कि धोखाधड़ी करके एक गलत बकरा एक शख्स…

UPTAK
follow google news

Bareilly News Hindi: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आरोप है कि धोखाधड़ी करके एक गलत बकरा एक शख्स को 5 हजार रुपये में बेच दिया गया, जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति न्याय की गुहार लगाता हुआ पुलिस दफ्तर जा पहुंचा. शख्स को उम्मीद थी कि उसे यहां न्याय मिलेगा, क्योंकि थाने से दारोगा ने डांट फटकार कर भगा दिया था. वहीं, एसएसपी ऑफिस में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित की बात को सुनकर उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला

मंगलवार दोपहर सभी पुलिस अधिकारी आगामी चुनाव को लेकर मीटिंग कर रहे थे. तभी भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर इनायतुल्ला निवासी बाबूराम मौर्य अपने साथ बकरा लेकर एसएसपी दफ्तर आ पहुंचे. न्याय की गुहार लगाते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें गांव के तीन लोगों ने छुट्टा काला बकरा धोखे में रखकर 5 हजार रुपये में बेच दिया है. यह बकरा विजार प्रजाति का बताया जा रहा है, जिसे गांव वालों ने कटवाने से साफ मना कर दिया है. पीड़ित की बात सुनकर पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही न्याय का भरोसा दिलाया है.

UP News Hindi: बाबूराम मौर्य ने कहा, “यह बकरा बिजार प्रजाति का है. विजार को चुरा कर के मेरे हाथ बेच दिया है. विजार को ना मैं कटवा सकता हूं ना ही मैं बेच सकता हूं. इस बकरे से मुक्ति हो जाए बढ़िया बात है. साहब ने कहा है कि राहत मिलेगी. थाने गए थे वहां से कहा कि बकरा लेकर जाओ यहां कुछ नहीं होगा.”

बरेली में UPSTF ने मादक पदार्थों के 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, तीन किलोग्राम अफीम बरामद

    follow whatsapp