वैक्सीन रखने वाले फ्रीजर में बीयर हो रही ठंडी, बुलंदशहर के सरकारी अस्पताल से आई चौंकाने वाली तस्वीर

मुकुल शर्मा

06 Aug 2024 (अपडेटेड: 06 Aug 2024, 05:07 PM)

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक बड़ा नमूना सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग के डीप फ्रीजर में  बियर की कैन ठंडी होते पाई गयी.

bulandshahr

bulandshahr

follow google news

Bulandshahr News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक बड़ा नमूना सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग के डीप फ्रीजर में बीयर की कैन ठंडी होते पाई गयी. जब इस मामले में तूल पकड़ा तो विभागीय अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं और कार्रवाई की भी बात कही है. 

यह भी पढ़ें...

सरकारी अस्पताल से आई चौंकाने वाली तस्वीर

बता दें कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवजात बच्चों को लगाई जाने वाली सभी प्रकार के वैक्सीन को सभी सरकारी चिकित्सा सुविधा केंद्रों पर डीप फ्रीजर में रखने के निर्देश हैं. इन वैक्सीन में बीसीजी, पोलियो वैक्सीन के अलावा जीवन रक्षक दवाएं, हेपेटाइटिस बी वैक्सीन उपचार हेतु अन्य दवाएं  चिकित्सा सुविधा केंद्रों पर डीप फ्रीजर में रखने के निर्देश हैं . लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इन निर्देशों आदेशों का पालन नहीं करते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार डीप फ्रीजर का इस्तेमाल करते हुए देखे गए हैं. ताजा मामला बुलंदशहर से सामने आया है. 

जांच के आदेश 

बुलंदशहर  के धरपा स्थित सरकारी सीएचसी में ऐसा ही मामला देखा गया, जहां डीप फ्रीजर में बीयर को ठंडा किया जा रहा था.  डीप फ्रीजर में रखी बीयर केन की फोटो की ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वहीं इस मामले में तूल पकड़ा तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसपर संज्ञान लिया है. अधिकारी दावा कर रहे हैं कि इस प्रकरण में जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी. इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए बुलंदशहर सीएमओ विनय कुमार का कहना है कि, 'मामले की 5 अगस्त को जानकारी मिली थी, तभी एसीएमओ को इस प्रकरण में जांच अधिकारी नियुक्त किया है. इस मामले में जांच कराई जा रही है और उचित कार्यवाही दोषी कर्मचारी के विरुद्ध की जाएगी.'

    follow whatsapp