Bulandshahr News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक बड़ा नमूना सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग के डीप फ्रीजर में बीयर की कैन ठंडी होते पाई गयी. जब इस मामले में तूल पकड़ा तो विभागीय अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं और कार्रवाई की भी बात कही है.
ADVERTISEMENT
सरकारी अस्पताल से आई चौंकाने वाली तस्वीर
बता दें कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवजात बच्चों को लगाई जाने वाली सभी प्रकार के वैक्सीन को सभी सरकारी चिकित्सा सुविधा केंद्रों पर डीप फ्रीजर में रखने के निर्देश हैं. इन वैक्सीन में बीसीजी, पोलियो वैक्सीन के अलावा जीवन रक्षक दवाएं, हेपेटाइटिस बी वैक्सीन उपचार हेतु अन्य दवाएं चिकित्सा सुविधा केंद्रों पर डीप फ्रीजर में रखने के निर्देश हैं . लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इन निर्देशों आदेशों का पालन नहीं करते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार डीप फ्रीजर का इस्तेमाल करते हुए देखे गए हैं. ताजा मामला बुलंदशहर से सामने आया है.
जांच के आदेश
बुलंदशहर के धरपा स्थित सरकारी सीएचसी में ऐसा ही मामला देखा गया, जहां डीप फ्रीजर में बीयर को ठंडा किया जा रहा था. डीप फ्रीजर में रखी बीयर केन की फोटो की ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वहीं इस मामले में तूल पकड़ा तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसपर संज्ञान लिया है. अधिकारी दावा कर रहे हैं कि इस प्रकरण में जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी. इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए बुलंदशहर सीएमओ विनय कुमार का कहना है कि, 'मामले की 5 अगस्त को जानकारी मिली थी, तभी एसीएमओ को इस प्रकरण में जांच अधिकारी नियुक्त किया है. इस मामले में जांच कराई जा रही है और उचित कार्यवाही दोषी कर्मचारी के विरुद्ध की जाएगी.'
ADVERTISEMENT