UP News: बदायूं के रहने वाले अवनीश अपनी पत्नी पुष्पा के साथ हरिद्वार और देहरादून जाने के लिए निकले थे. दोनों को बरेली जंक्शन से ट्रेन पकड़नी थी. मगर उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनका ये सफर उनकी जिंदगी बदल कर रख देगा और जिंदगी में कभी न भूलने वाला दर्द भी दे जाएगा.
ADVERTISEMENT
कभी ना कभी आप भी जल्दबाजी में किसी गलत ट्रेन में चढ़ गए होंगे और गलती का फौरन एहसास होने के बाद उस ट्रेन से उतर भी गए होंगे. मगर अवनीश और उनकी पत्नी पुष्पा के साथ जो हुआ है, वह हैरान कर देने वाला है. अवनीश और पुष्पा गलत ट्रेन में चढ़ गए. मगर उन दोनों को गलत ट्रेन में चढ़ना काफी भारी पड़ गया. दरअसल जैसे ही दोनों को गलत ट्रेन में चढ़ने का एहसास हुआ, दोनों जल्दबाजी से ट्रेन से उतरे. इसी दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और इस हादसे में अवनीश की पत्नी पुष्पा का पैर कट गया.
दोनों जा रहे थे हरिद्वार और देहरादून
मिली जानकारी के मुताबिक, अवनीश और पुष्पा हरिद्वार और देहरादून जाने के लिए निकले थे. दोनों को बरेली जंक्शन से ट्रेन पकड़नी थी. वह दोनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. मगर गलती से गलत ट्रेन में चढ़ गए. दूसरी तरफ ट्रेन भी चलने लगी. तभी दोनों को एहसास हुआ कि वह गलत ट्रेन में चढ़ गए हैं.
तभी दोनों ने फौरन ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश की. मगर इसी दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और महिला का पैर कट गया. दोनों को काफी चोटें भी आईं.
हादसे के बाद सदमे में हैं पति-पत्नी
ट्रेन के नीचे आने से दोनों गंभीर तौर से घायल हो गए. दोनों को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस हादसे में महिला का एक पैर कट गया है. इस हादसे से पति-पत्नी समेत पूरा परिवार सदमे में हैं. परिवार ने अभी तक अवनीश को पत्नी के पैर कटने की जानकारी नहीं दी है. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं.
ADVERTISEMENT