Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दलित समाज की बेटी की शादी पुलिस सुरक्षा के बीच संपन्न कराई गई है. दरअसल युवती की मां द्वारा पुलिस अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवाई गई थी. शिकायत में कहा गया था कि गांव के दबंगों द्वारा बारात चढ़ाने को लेकर घमकी दी गई थी. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के बीच बारात आई और शादी शांति से संपन्न हुई. जब गांव में बारात और चढ़त शुरू हुई तो आगे-आगे बाराती झूम रहे थे और पीछे-पीछे खाकी का कड़ा पहरा था.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली इलाके के घुघैय्या गांव से सामने आया है. यहां एक तरफ बाराती फिल्मी गानों की धुन पर नाचते हुए दिखाई दे रहे थे तो दूसरी तरफ बारातियों के चारों तरफ पुलिस का सख्त पहरा था. ये शादी किसी आईपीएस या आईएएस अधिकारी की नहीं बल्कि वाल्मीकि समाज की एक बेटी की शादी थी.
इस शादी को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए यूपी पुलिस बारातियों के कदम से कदम मिलाकर चलती हुई दिखाई दे रही थी. दरअसल गुन्नौर कोतवाली इलाके के घुघैय्या गांव की निवासी शीला देवी ने 6 जनवरी को गुन्नौर कोतवाली पुलिस और सीओ गुन्नौर को शिकायती पत्र देकर शिकायत की थी कि गांव प्रधान और एक जाति विशेष समाज के दबंग बारात को लेकर धमका रहे हैं.
युवती की मां ने आरोप लगाया था कि गांव में एक ही दलित परिवार रहता है. ऐसे में गांव का प्रधान और जाति विशेष समाज के दबंगों द्वारा बारात चढ़त के दौरान पथराव करने की धमकी दी जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए 7 फरवरी को ही सीओ और थाना पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की गई तो पुलिस अधिकारियों ने इस तरह का कोई भी मामला होने से इनकार कर दिया.
एहतियातन पुलिस ने दी सुरक्षा
ये मामला पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा. परिवार की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एहतियातन शादी समारोह के दौरान पुलिस बल को तैनाती किया गया. बारात के दौरान गुन्नौर कोतवाली पुलिस के द्वारा घुघैयां गांव में 14 पुरुष सिपाही और 4 महिला सिपाही समेत दारोगा और थाना प्रभारी सहित दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे.
गांव में बारात चढ़त का कार्यक्रम शुरू हुआ तो आगे-आगे बाराती झूमते हुए चल रहे थे तो पीछे-पीछे पुलिसकर्मी बारातियों की सुरक्षा में तैनात थे. बेटी का शादी शांतिपूर्ण संपन्न होने पर परिवार ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया.
युवती की मां शीला देवी ने कहा, :मुझे बहुत खुशी है. मीडिया, पुलिस और समाज वालों ने मिलकर मेरी बेटी की बारात चढ़वाई है. मुझे जितना मान-सम्मान दिया गया है मैं उस बात से काफी खुश हूं.”
संभल में झोलाछाप डॉक्टर और उसके साथी के खिलाफ गैंस्टर की कार्रवाई, ₹32 लाख की संपत्ति जब्त
ADVERTISEMENT