Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से ईंट-भट्ठा व्यापारी को वॉट्सऐप ग्रुप पर जान से मारने की धमकी देने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि पीड़ित की फोटो और हथियार की तस्वीर को पोस्ट कर उसपर लिखा गया ‘इसकी मौत का टारगेट 5वें महीने में इसे मार देंगे’. ये पोस्ट व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया गया है. अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. आरोप यह भी है कि पीड़ित को अज्ञात नंबर पर फोन कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
ADVERTISEMENT
जानिए पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला थाना भलुवनी क्षेत्र के गांव टेकुआ से सामने आया है. यहां रहने वाले मनीष कुमार यादव ईंट-भट्ठा कारोबारी हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, उनको फोन पर बीते 10 फरवरी को अज्ञात नंबर से फोन कर धमकी दी गई. धमकी देते हुए कहा गया कि ज्यादा उड़ रहे हो, तुम टारगेट पर हो, 5वें महीने में तुम्हें जान से मार देंगे.
आरोप है कि इसके बाद पीड़ित की फोटो निकालकर उसे एडिट करके उस पर जान से मारनी की धमकी और गाली लिखी गई और फिर उसे भी पोस्ट किया गया. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना भलुअनी में की है. बता दें कि पीड़ित काफी दहशत में हैं और उसे अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने उस नंबर पर फोन किया तो फोन उठाने वाले युवक ने बताया कि वह पुणे से बोल रहा है. वह एक कंपनी में काम करता है और वह फोन कमरे पर ही रखकर ड्यूटी पर चला जाता है. उसके साथ उसके कमरे में देवरिया के ही चार-पांच लड़के रहते है जो प्राइवेट जॉब करते है. उनके द्वारा ही यह किया गया होगा.
इस मामले पर भलुअनी थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने कहा है कि पुणे से फोन आया था. बताया जा रहा है कि कोई जानने वाला ही है. मामले की जांच की जा रही है.
पिता की भी हो चुकी है हत्या
बता दें कि इस धमकी से पीड़िता का पूरा परिवार डरा सहमा है. दरअसल दिसंबर 2015 में पीड़ित के पिता जितेंद्र यादव की चुनावी रंजिश में ईंट-भट्ठे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा हुई है. पिता के बाद पीड़ित युवक ही ईंट-भट्ठा का कारोबार देखता है.
शर्मनाक! देवरिया में क्रिकेट कोच ने नाबालिग खिलाड़ी से करवाई मालिश, पीड़ित ने सुनाई आपबीती
ADVERTISEMENT