UP News: मथुरा की मांट विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजेश चौधरी के भाईयो और विधायक प्रतिनिधि की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में भाजपा एमएलए के भाई और प्रतिनिधि अस्पताल कर्मचारियों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
जिस तरह से अस्पताल कर्मचारियों के साथ मारपीट की जा रही है, वह हैरान कर देने वाली है. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे ने पूरा मंजर रिकॉर्ड कर लिया है. दूसरी तरफ भाजपा एमएलए का कहना है कि अस्पताल के आईसीयू में उनकी मां भर्ती हैं. यहां अस्पताल कर्मचारियों ने उनके परिजनों से अभद्रता की है, जिसके बाद ये विवाद हुआ है. फिलहाल इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.
क्या है पूरा मामाल?
भाजपा विधायक राजेश चौधरी की मां महोली रोड स्थित डी.एस अस्पताल में भर्ती हैं. यहां उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा विधायक राजेश चौधरी के भाई दो-तीन अन्य लोगों को साथ लेकर आए. आरोप है कि वह सभी आईसीयू में रिकॉर्डिंग करने लगे. इसका वहां मौजूद कर्मचारियों ने विरोध किया.
आरोप है कि इस बात से भाजपा विधायक के परिजन और प्रतिनिधि भड़क गए. आरोप है कि बीजेपी विधायक के भाई संजय, दीपू, प्रतिनिधि समेत दो-तीन अन्य लोगों ने कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. अस्पताल के अंदर ही जिस तरह से मारपीट की गई है, वह हैरान कर देने वाला है.
BJP MLA और अस्पताल क्या-क्या बोला?
इस पूरे मामले पर भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने बताया, उनकी मां की तबीयत खराब थी. अस्पताल कर्मचारियों ने उनके परिजनों के अभद्रता व मारपीट की है. दूसरी तरफ अस्पताल के संचालक डॉक्टर ललित वार्ष्णेय का कहना है कि विधायक राजेश चौधरी की मां की तबीयत खराब के चलते उनका इलाज चल रहा था. आईसीयू में वीडियोग्राफी और रिकॉर्डिंग करना प्रतिबंधित है. अस्पताल कर्मचारियों ने ऐसा करने से रोका तो भाजपा विधायक के भाई और परिजनों ने मारपीट की. बता दें कि अस्पताल की तरफ से कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.
पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि इस केस में दोनों ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये पूरा मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT