Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां लड़की का पहले अपहरण किया गया फिर उसका धर्म परिवर्तन कर निकाह करवाया जा रहा था. पीड़िता की मां ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने मौलवी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
दरअसल यह पूरा मामला फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोप है कि यहां पहले लड़की का अपहरण किया गया फिर उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया और फिर उसका निकाह करवाया जा रहा था. इस मामले में अभी 7 आरोपी पुलिस की गिरफ्तर से फरार है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हैं.
पीड़िता की मां ने किया विरोध
मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज इलाके की रहने वाली युवती को 6 माह पहले दूसरे समुदाय के युवक ने कथित अगवा कर लिया था. पुलिस ने इस मामले पर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस आरोपी युवक के की तलाश में जुट गई थी. बताया जा रहा है कि इस मामले में बीते 8 दिसंबर को पीड़िता की मां को सूचना मिली की आरोपी उनकी बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन करवा रहा है और निकाह कर रहा है.
आरोप है कि जब पीड़िता की मां वहां पहुंची तो उनके साथ मारपीट की गई. इसके बाद पीड़िता की मां ने घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने निकाह कराने वाले मौलवी और जबरन निकाह करने के आरोप में युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में दिनेश चंद्र मिश्रा (सीओ थरियांव) ने बताया, “लड़की को बहला फुसलाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करवाया जा रहा था. इस मामले में मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त अंसारी अहमद और मौलवी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. फरार आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.
सच्चाई दिखाने वाले फतेहपुर के कॉन्स्टेबल को गाजीपुर में फिर मिली ‘सजा’, इस बार ये है मामला
ADVERTISEMENT