ठग, ठगी करने के नए-नए तरीके तलाशते रहते हैं. मगर आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर शायद आपको भी एक बार के लिए यकीन न हो. दरअसल पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर आरोप है कि उसने खुद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी की बेटी बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की.
ADVERTISEMENT
ये है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर से सामने आया है. महिला पर आरोप है कि उसने खुद को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ओएसडी की बेटी बताया. महिला ने पीड़ित से कहा कि वह उसके भांजे-भतीजे को उत्तर प्रदेश विधानसभा में आर.ओ. के पद पर भर्तियां निकलने पर नौकरी दिलवा देगी. आरोप है कि इस दौरान पीड़ित से 20 लाख रुपये मांगे गए और पीड़ित ने 13 लाख से अधिक रुपये दे भी दिए.
पीड़ित नरेंद्र पाल भेरूसरी का रहने वाला है. पीड़ित के मुताबिक, उसकी आरोपी कुलदीप और रवीना से करीब 1 महीने पहले मुलाकात हुई थी. इस दौरान महिला ने खुद को यूपी सीएम के ओएसडी की बेटी बताया था. महिला और युवक ने आश्वासन दिया था कि वह उनके भतीजे-भांजे की नौकरी लगवा देंगे.
यूं हुआ खुलासा
पीड़ित ने रावतसर पुलिस में मामले की शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान सामने आया कि महिला के ओएसडी की बेटी होने की बात गलत है. पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए आरोपी महिला रवीना को गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया है कि कुलदीप और रवीना पति-पत्नी हैं. अब पुलिस कुलदीप की तलाश कर रही है.
सीओ ने ये बताया
सीओ रावतसर पूनम चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, “ठग महिला के पति को भी डिटेन कर लिया गया है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी और कोर्ट में पेश करके इनको रिमांड पर लिया जाएगा. आरोपियों से यह भी पता करवाया जाएगा कि इससे पहले इन्होंने कहां-कहां और किस-किस से ठगी की है.”
(हनुमानगढ़ से गुलाम नबी के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT