आगरा : स्कूटी से जा रही युवती का अचानक पीछा करने लगे दंबग, पास पहुंचते ही की गंदी हरकत, वीडियो वायरल

अरविंद शर्मा

19 Aug 2024 (अपडेटेड: 19 Aug 2024, 05:22 PM)

Girl Molestation in Agra : ताजनगरी आगरा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां रात के अंधेरे में स्कूटी से जा रही एक युवती के साथ बाइक सवारों सरेराह छेड़छाड़ और बदतमीजी की.

स्कूटी सवार युवती का पीछा कर युवकों किया गंदे इशारे

Agra News

follow google news

Agra News : ताजनगरी आगरा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां रात के अंधेरे में स्कूटी से जा रही एक युवती के साथ बाइक सवारों ने सरेराह छेड़छाड़ और बदतमीजी की. युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना को देख ट्रैफिक सिपाही ने आरोपी युवकों को रोकना चाहा पर दंबग उसे भी भीड़ गए.  ट्रैफिक सिपाही ने तुरंत थाना छत्ता की पुलिस चौकी पर तैनात इंचार्ज से संपर्क किया और सारी घटना बताई. सिपाही के साथ चौकी से तुरंत फोर्स दौड़ा और उन्होंने युवती के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें...

सरेराह युवती से छेड़छाड़ का वीडियो आया सामने

घटना आगरा के यमुना किनारा रोड की है. ट्रैफिक सिपाही राजीव कुमार यहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि उनके सामने एक युवती स्कूटी से जा रही है. उसकी स्कूटी में पेट्रोल खत्म हो जाने की वजह से उसके साथी दूसरी बाइक से धक्का देकर उसे ले जा रहे थे. तभी एक पैशन बाइक पर सवार दो युवक आए और युवती के साथ बदसलूकी करने लगे. ट्रैफिक सिपाही राजीव ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने सिपाही के साथ भी बदतमीजी की और गालियां दी. घटना स्थल पर विवाद करने वालों का ट्रैफिक सिपाही राजीव ने वीडियो बना लिया. आरोपियों की हरकत वीडियो में कैद हो गई. 

पुलिस ने लिया ये एक्शन

ट्रैफिक सिपाही ने थाना छत्ता की बेलनगंज पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज को पूरा मामला बताया गया जिसके बाद पुलिस ने घेरा बंदी कर दोनों दबंगों को पकड़ लिया. इस घटना पर एंटी रोमियो स्क्वायड की प्रभारी प्राची चौधरी ने थाने में FIR दर्ज कराई है. मौके से महिला के साथ हरकत करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. आरोपियों की मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन युसूफ अली पुत्र खुर्रम अली निवासी छम छम गली, गुड्डी मंसूर के नाम पर दर्ज है. प्राची चौधरी की fir पर थाना छत्ता में भारतीय न्याय सहायता की धरा 296 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. 

    follow whatsapp