Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में सोमवार को नवजात बच्चे का शव नाले में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. जिले के मौदहा थाना इलाके में पिछले दो महीनों में यह चौथे नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला है, जिसको स्थानीय लोग भ्रूण हत्या कर फेंका जाना बता रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
नवजात का शव मिलने का यह मामला मौदहा कोतवाली कसबे में अंबेडकर तिराहे के पास का है. यहां सोमवार सुबह लोगों की नजर नाली में पड़े एक शव पर पड़ी, जो एक नवजात का था. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय कोई अभागी मां ने इसको जन्म दिया और लोग-लाज के भय से इसको नाली में फेंक कर चली गई. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
जांच के लिए पहुंचे चिकित्सक रजत रंजन तिवारी के अनुसार, नवजात 6 से 7 महीने का हो सकता है. मौदहा के सीओ विवेक यादव ने बताया कि सोमवार सुबह नवजात का शव मिला. पूरे इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर शव फेंकने वाले की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT