हापुड़: चाइनीज मांझा गले मे फंसने से कटी बच्चे की गर्दन, लंबे ऑपरेशन के बाद यूं बचाई गई जान

देवेश सिंह

• 10:29 AM • 06 Aug 2022

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड़ पर अपने पिता के साथ बाजार से सामान लेने जा रहे…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड़ पर अपने पिता के साथ बाजार से सामान लेने जा रहे सात वर्षीय बच्चे की चाइनीज मांझे की चपेट में आनें से गर्दन बुरी तरह कट गई. इसके बाद गंभीर हालत में बच्चे को देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां डॉक्टरों ने बच्चे का ऑपरेशन कर उसकी गर्दन में 13-14 टांके लगाए. फिलहाल, बच्चे की हालत गंभीर बनी बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें...

अब तक क्या सामने आया?

आपको बता दें कि हापुड़ के मौहल्ला लज्जापुरी निवासी वीरेंद्र अपने 7 वर्षीय पुत्र अनमोल के साथ बाइक से बाजार जा रहा थे. इस दौरान रास्ते में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से अनमोल की गर्दन गंभीर रूप से कट गई. इसके बाद बच्चे को घायल और तड़पता हुआ देख परिजन अस्पताल ले गए, जहां देवनंदिनी अस्पताल के डॉक्टरो ने गर्दन का ऑपरेशन किया है

डॉक्टर ने कही ये बात

देवनंदिनी अस्पताल के डॉ. संजय राय ने बताया कि बच्चे का सफल ऑपरेशन कर दिया गया है. अभी बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है. उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि चाइनीज मांझे की वजह से बच्चे की गर्दन कटी है.

मामले में हापुड़ के सीओ (सिटी) वैभव पांडेय ने कहा कि कि चीनी मांझे का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. 2 जुलाई को हमने चेकिंग के दौरान एक दुकानदार को चाइनीज मांझे के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा लिखा था. चाइनीज मांझे को लेकर चेकिंग की जा रही है.

हापुड़: नन्ही मासूम को निर्दयी मां ने उछालकर फेंका, बेरहमी से चप्पल से पीटा, Video वायरल

    follow whatsapp