Meerut News: मेरठ में अखिल भारत हिंदू महासभा ने एक बड़ा ऐलान किया है. आपको बता दें कि यहां अखिल भारत हिंदू महासभा ने आगामी नगर निगम चुनाव में अपने प्रत्याशी लड़ाने की बात कही है. अखिल भारत हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि ‘अखिल भारत हिंदू महासभा मेरठ और उसके आसपास सभी इलाकों में नगर निकाय चुनाव में पार्षद और मेयर के पद पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी.’ वहीं, अभिषेक अग्रवाल ने यह भी कहा कि ‘अगर अखिल भारत हिंदू महासभा मेरठ में मेयर के पद पर चुनाव जीतती है, तो वह मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे नगर रखेगी.’
ADVERTISEMENT
अखिल भारत हिंदू महासभा का यह भी कहना है कि उन लोगों को चुनाव लड़ाया जाएगा, जो हिंदू राष्ट्र को समर्पित होंगे और राष्ट्रवादी होंगे.
आपको बता दें कि मंगलवार को कार्यालय में अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से ‘हिंदू राष्ट्र’ को समर्पित राष्ट्रवादी जनप्रतिनिधियों को पार्षद पद और मेयर पद के लिए चुनाव मैदान में उतारने का मंथन भी किया गया. बाद में हिंदू महासभा को समर्पित प्रत्याशी को चुनाव लड़ने की घोषणा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से की.
चुनाव की घोषणा के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा ने एक कमेटी भी गठित की. घोषणा के अनुसार, यह कमेटी मिलकर राष्ट्र प्रेमी प्रत्याशियों को चिह्नित कर उन्हें चुनाव लड़ाने का काम करेगी.
मेरठ: युवती के साथ श्रद्धा जैसा हाल करने की धमकी देने वाला आरोपी मुजम्मिल गिरफ्तार
ADVERTISEMENT