उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली. इस दौरान महिला के ससुराल वालों ने प्रेमी सहित महिला की पिटाई शुरू कर दी. इसके साथ ही दोनों को गांव में लगे एक आम के पेड़ से बांध दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मालला बहराइच जिले के मजरा नई बस्ती का है. यहां एक शादीशुदा दो बच्चों की मां का अफेयर गांव के ही एक लड़के से था. ऐसे में दोनों के बीच मिलने मिलाने की सिलसिला भी जारी था. इसी बीच महिला अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई. दोनों को साथ में ऐसी हालत में देखकर परिवार वालों ने पिटाई शुरू कर दी. साथ ही उन्हें बाहर एक आम के पेड़ से बांधकर दोनों के संबंध के बारे नें पूछताक्ष करने लगे. तभी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने की ये कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने महिला वा उसके प्रेमी के परिजनों को थाने बुलाकर काफी पंचायत कराई. लेकिन बावजूद इसके भी कोई हल नहीं निकला. अब महिला को ना उसके घर वाले और ना ही उसके प्रेमी के परिजन अपने घर में शरण देने के लिए तैयार हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनो पक्षों पर शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई करते हुए मामले को शांत करा दिया है.
ADVERTISEMENT