UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने दारोगा को ही ऐसी धमकी दे दी, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. दरअसल दबंगों ने एक पुलिस दारोगा को ही गोली मारकर हत्या करने की धमकी दे दी. धमकी से घबराए दरोगा पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और कार्रवाई की मांग की.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि दारोगा से आरोपियों का कोई विवाद था. इसी विवाद में दबंगों ने दारोगा को गोली मारने की धमकी दे डाली. अब दबंगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. यहां गायत्री नगर के रहने वाले उमेश कुमार प्रयागराज में एसआई के पद पर तैनात हैं. पुलिस शिकायत के दौरान उन्होंने बताया कि वह इन दिनों छुट्टी पर घर आए हैं. बीते दिनों देहात कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ उनके घर के बाहर आया और जमकर गालियां और अपशब्द कहे.
आरोप है कि उन दबंगों ने बाहर बुलाकर उन्हें गोली मारने की धमकी दी. बता दें कि आरोपियों से दारोगा का कोई जमीनी विवाद है, जो कोर्ट में चल रहा है. इसी की वजह से दबंग दारोगा से रंजिश मानते हैं. दरोगा की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली नगर में केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने ये कहा
इस पूरे मामले पर शिवराज (ASP बांदा) ने कहा, कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले एक दारोगा हैं, जो प्रयागराज में तैनात हैं. छुट्टी में घर गए हुए थे. उनके घर आकर कुछ लोगों ने धमकी दी है. तहरीर मिली है. केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT