ईरान की फैजा को हुआ मुरादाबाद के दिवाकर से प्यार, इस लव स्टोरी को जानकर ताज्जुब करेंगे

जगत गौतम

17 Mar 2024 (अपडेटेड: 17 Mar 2024, 07:05 PM)

ईरान की फैजा को मुरादाबाद के रहने वाले दिवाकर से प्यार हो गया है. दिवाकर यूट्यूबर है और वह भी फैजा से प्यार करता है. फैजा और उसके पिता 20 दिन के वीजा पर भारत आए हैं. अब फैजा और दिवाकर ने मुरादाबाद में सगाई भी कर ली है.

ईरान की फैजा और दिवाकर

Moradabad

follow google news

Moradabad News: कहते हैं कि प्यार सरहद नहीं देखता. जब दिलों का मिलना होता है तो दिल मिल ही जाते हैं. सीमा हैदर और सचिन की कहानी तो आप जानते ही हैं. पाकिस्तानी सीमा अपने 3 बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में आ गई थी, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. अब ईरान की फैजा भी अपने प्रेमी से सगाई करने यूपी के मुरादाबाद पहुंच गई है. फर्क इतना है कि फैजा अपने पिता को लेकर भारत आई है और उसने सारी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया है. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल ईरान की फैजा को मुरादाबाद के रहने वाले दिवाकर से प्यार हो गया है. दिवाकर यूट्यूबर है और वह भी फैजा से प्यार करता है. फैजा और उसके पिता 20 दिन के वीजा पर भारत आए हैं. अब फैजा और दिवाकर ने मुरादाबाद में सगाई भी कर ली है. फिलहाल ये मामला भी खूब चर्चाओं में बना हुआ है.

दिवाकर को ईरान की फैजा से कैसे हुआ प्यार?

जब UP तक ने ये सवाल दिवाकर से पूछा तो उसने अपने प्यार की पूरी कहानी सुना दी. दिवाकर ने बताया, 3 साल पहले फैजा और उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. शुरू में हमने एक-दूसरे के देशों के बारे में बात की. दरअसल वह ट्रैवर ब्लॉग बनाता है. धीरे-धीरे वह दोनों एक दूसरे को समझने लगे और दोनों को एक दूसरे से प्यार भी हो गया. इसके बाद उन दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया. 

मुरादाबाद में हुई सगाई

बता दें कि 24 साल की ईरानी नागरिक फैजा 20 दिन के वीजा पर अपने पिता के साथ भारत आईं हैं और वह मुरादाबाद में ही दिवाकर के घर रह रही है. अब दोनों ने शादी का फैसला कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने ईरान की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है. अब शादी के लिए दोनों भारत की कानून प्रक्रिया को पूरा करेंगे. फिर दोनों शादी करेंगे. फिलहाल दोनों ने मुरादाबाद में ही सगाई कर ली है. दोनों की सगाई काफी धूम-धाम के साथ हुई है. सगाई के दौरान भारत और ईरान के झंडे को भी लगाया गया था. 

शादी की बात करने ईरान में फैजा के घर चला गया था दिवाकर

बता दें कि जुलाई 2023 में दिवाकर टूरिस्ट वीजा पर फैजा से मिलने ईरान के हमादान भी गया था. फैजा हमादान में ही रहती है और वहां उसके पिता अखरोट की खेती करते हैं. वहां दिवाकर ने फैजा के परिजनों से शादी की बात की. दोनों तरफ के परिजन शादी के लिए राजी हो गए. 

शादी के लिए कैसे तैयार हो गया फैजा का परिवार?

सवाल ये भी है कि आखिर फैजा का परिवार शादी के लिए कैसे तैयार हो गया? इस पर दिवाकर ने बताया,  वहां का रहन-सहन भारत से काफी अलग है. शुरू में काफी दिक्कत आई. जब में ईरान गया तब मेरी दाढ़ी बहुत बढ़ गई थी. जिसे लेकर फैजा के परिवार को परेशानी थी. ऐसी काफी चीजे थी जिसके बारे में मुझे पता चला. फिर मैंने भी फैजा के लिए खुद को बदला. इसके बाद फैजा का परिवार शादी के लिए मान गया. दिवाकर का कहना है कि फैजा ने उसे फारसी सिखाई है तो वहीं उसने फैजा को हिंदी सिखाई है. फिलहाल ईरान की फैजा और मुरादाबाद के दिवाकर का ये प्यार चर्चाओं में आ गया है.

अयोध्या रामलला के दर्शन करना चाहती है फैजा

ईरान से मुरादाबाद पहुंची फैजा व उनके पिता मसूद का मन अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने का भी है. अयोध्या के साथ-साथ वह आगरा और उत्तराखंड भी जाना चाहते हैं. बता दें कि फैजा फिलहाल ईरान के विश्वविद्यालय में पढ़ती है तो उसके पिता ईरान में ही अखरोट की खेती करते हैं. फिलहाल ये मामला काफी चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp