Jaunpur News Hindi: जौनपुर जिले के रामनगर ब्लॉक के आदर्श प्राथमिक विद्यालय, मड़ियाहूं में सहायक अध्यापिका द्वारा मिड-डे मील का खाना जमीन पर फेंकने की घटना से बवाल मच गया है. आपको बता दें कि मामले में बीएसए ने आरोपी अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, हुआ यूं कि मंगलवार सुबह दो सौ बच्चों के लिए मेन्यू के हिसाब से चावल-दाल बनाया गया था. आरोप है कि विद्यालय की सहायक अध्यापिका सपना सिंह अचानक रसोई घर में पहुंचीं और रसोईया संतरा देवी पर भड़क गईं. उन्होंने बने हुए खाने को जमीन पर फेंक दिया. वहीं, दूसरी तरफ खाना फेंके जाने से बच्चों को खाना नहीं मिल सका. आरोप यह भी लगाया जा है कि रसोईया संतरा देवी दलित हैं, इसलिए सपना सिंह ने उनके द्वारा बनाया गया खाना फेंका था.
जौनपुर न्यूज़: विद्यालय में बवाल बढ़ता देख किसी अध्यापक ने प्रशासन को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की. खंड शिक्षाधिकारी ने आरोपी टीचर सपना सिंह से लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है.
निलंबित टीचर ने क्या कहा?
वहीं, इस मामले में सहायक अध्यापिका सपना सिंह ने कहा कि ‘खाना मैंने फेंका है. इसका जो भी भुगतान होगा अधिकारी कहेंगे तो हम भर देंगे, लेकिन जातिवाद का जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह सरासर गलत है.’
UP News Hindi: महिला टीचर ने आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में कई दिनों से बच्चों को खराब खाना परोसा जा रहा था. मासूम बच्चे लगातार उनसे खाने को लेकर शिकायत कर रहे थे. जिसको लेकर उन्होंने अपनी तरफ से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. फिर भी बच्चों ने उनसे खराब खाने की शिकायत करना बंद नहीं किया. परेशान होकर उन्होंने मीडिया और शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए खाने को जमीन पर फेंक दिया.
कमाल है! जौनपुर में थाने के आगे से चोरी हो गई थानाध्यक्ष की सरकारी कार, मचा हड़कंप
ADVERTISEMENT