Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के पनगी गांव के पास एक स्कूटी और कार के बीच टक्कर हो गई थी. इस टक्कर में स्कूटी सवार घायल हो गया था. उसे देखने के लिए वहां दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. तभी वहां कुछ ऐसा हुआ जिससे चीख पुखार मच गई.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए पूरा मामला
दरअसल स्कूटी सवार लोगों को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी. तभी बहराइच की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वहां खड़ी भीड़ को रौंद डाला. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई तो वहीं एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय ही दम तौड़ दिया. इस हादसे में 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने राहत बचाव अभियान शुरू किया.
स्कूटी सवार दंपत्ति को देखने और मदद के लिए पहुंचे थे लोग
बता दें कि इससे पहले एक कार और स्कूटी की टक्कर हो गई थी. इसमें स्कूटी सवार दंपत्ति घायल हो गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों को देखने और उनकी सहायता करने के लिए लोग मौके पर जमा थे. तभी बहराइच की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वहां खड़े लोगों को रौंद दिया. ट्रक लोगों को रौंदते हुए खाई में जा घुसा.
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और दुर्घटनाग्रस्त खड़ी कार सहित सामने से आ रही कार भी चपेट में आकर खाई में जा घुसी. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे.
इस घटना पर गणेश प्रसाद साहा (एसपी लखीमपुर खीरी) ने बताया, “यह बहुत ही दुखद दुर्घटना है. यहां पर एक स्कूटी और कार में पहले टक्कर हुई. घायलों को देखने और सहायता करने के लिए कुछ लोग वहां खड़े हो गए. तभी अचानक बहराइच की तरफ से एक अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को अपनी जद में ले लिया. मामले की जांच की जा रही है.”
लखीमपुर खीरी: दादी के साथ जिला जेल में बंद भाई से मिलने आए मासूम के गाल पर ही लगा दी मोहर
ADVERTISEMENT