Mahoba News Hindi: UP के महोबा जिले में इंजन ड्राइवर की समझदारी से एक यात्री ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. दरअसल, रेलवे क्रॉसिंग पर गेटमैन पटरियों के बीच में लाल झंडी लगा कर गेटबंद कर ड्यूटी के दौरान सो गया था और उसी वक्त प्रयागराज से झांसी जाने वाली यात्री ट्रेन क्रॉसिंग से गुजर रही थी. दूर से ही ट्रेन ड्राइवर की नजर लाल झंडी पर पड़ी और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर बड़े हादसे को टाल दिया. इतना ही नहीं इसके बाद ट्रेन ड्राइवर और स्टाफ ने सो रहे गेटमैन को जगा कर गेट खुलवाया तब ट्रेन झांसी के लिए रवाना हो सकी. यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया. बता दें कि इस घोर लापरवाही के लिए गेटमैन को निलंबित कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
प्रयागराज से झांसी जा रही यात्री ट्रेन महोबा जिले में झांसी-मानिकपुर रेलवे लाइन स्थित गेट नंबर 418 लाड़पुर से गुजर रही थी कि तभी रेलवे क्रॉसिंग का गेटमैन धर्मवीर रेलवे फाटक बंद कर रेलवे लाइन में लाल झंडी लगा कर सो गया. तेज गति से जा रही ट्रेन के ड्राइवर की निगाह अचानक रेल पटरियों के बीच लगी लाल झंडी पर पड़ी तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को बचा लिया.
UP News Hindi: इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बता दें कि ट्रेन ड्राइवर और गार्ड की सूचना मिलते ही तत्काल अधिकारी हरकत में आ गए. पूरे मामले को लेकर उत्तर मध्य रेलवे के सहायक मंडल अभियंता ने मौके का निरिक्षण भी किया. लापरवाह गेटमैन को लेकर सहायक मंडल इंजीनियर देवेंद्र कुमार ने बताया कि गेटमैन को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.
महोबा: दिव्यांगों के हुनर से रोशन होगी घरों की दिवाली, बना रहे गाय के गोबर के दीये
ADVERTISEMENT