Agra Metro News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक कॉरिडोर का पश्चिम बंगाल से वर्चुअली शुभारंभ किया. बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान आगरा में मौजूद रहे. पीएम मोदी की ओर से शुभारंभ के बाद सीएम योगी ने ताज महल मेट्रो स्टेशन से ताज ईस्ट गेट तक का मेट्रो में सफर भी किया. बता दें कि आगरा के इस कॉरिडोर में 6 मेट्रो स्टेशन हैं, जिनमें 3 ऐलिवेटेड और 3 अंडरग्राउंड हैं.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कही ये बात
सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आगरा वासियों को 2 साल के अंदर मेट्रो की सौगात मिली है. सीएम योगी ने कहा कि दो साल पहले 21 दिसंबर को मेट्रो का कार्य प्रारंभ हुआ था. प्राथमिक चरण के छह स्टेशन का काम पूरा हो चुका है. इसका लाभ बृजवासियों के साथ-साथ आगरा आने वाले पर्यटकों को भी मिलेगा. इसके साथ ही सीएम योगी ने Uttar Pradesh Metro Rail Corporation (UPMRC) के अधिकारियों को धन्यवाद के पात्र बताया.
कितने मेट्रो स्टेशन होगें शामिल?
बता दें कि इस परियोजना के शुभारंभ के बाद लोग ताज ईस्ट गेट, शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, मनकामेश्वर मंदिर और आगरा फोर्ट जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करे सकेंगे. मालूम हो कि मेट्रो के चलने का समय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होगा.
ADVERTISEMENT