Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले (Gautam Buddh Nagar) की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अगवा हुई तीन साल की बच्ची को 12 घंटे के अंदर ही सही सलामत बरामद कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसे पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है. पुलिस ने इस केस का खुलासा सिर्फ 12 घंटों के अंदर ही कर दिया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस की तरफ से कहा गया है कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की तीन वर्षीय बच्ची को उसके पड़ोसी ने ही कथित रूप से अगवा कर लिया था. पुलिस ने आगे बताया कि शनिवाद देर रात को इस घटना की सूचना मिली थी. जैसी ही घटना की सूचना मिली पुलिस ने फौरन मामले की जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस के अनुसार बच्ची सही सलामत है और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी बाबूराम को भी गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि पुलिस ने मामले का पूरा खुलासा सिर्फ 12 घंटों के अंदर ही कर दिया है. इस मामले में आरोपी को अदालत में पेश किया गया है जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
नोएडा: दिवाली के पटाखों के बीच गूंजी गोली की आवाज, पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नैचर घायल
ADVERTISEMENT