UP News: बलिया से पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसके चलते एक पुलिसकर्मी ने ही अपनी पत्नी को खो दिया. दरअसल पुलिस कांस्टेबल को थानाध्यक्ष ने छुट्टी नहीं दी. पुलिसकर्मी की पत्नी की काफी तबियत खराब थी. मगर उसे छुट्टी नहीं मिली. ऐसे में इलाज के आभाव में पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
अब इस मामले में पुलिस कांस्टेबल ने पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र लिखा है और ये पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस पत्र में पुलिस अधीक्षक ने भी इलाज के लिए छुट्टी नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है.
क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल ये पूरा मामला बलिया के सिकंदरपुर थाने से सामने आया है. यहां तैनात पुलिस कांस्टेबल प्रदीप सोनकर ने पुलिस अधीक्षत को पत्र लिखा है. इस पत्र में पुलिसकर्मी ने सिकंदरपुर थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
आरोप लगाया है कि उसने अपनी पत्नी के इलाज के लिए सिकंदरपुर थानाध्यक्ष को छुट्टी के लिए 27 जुलाई को एक प्रार्थना प्रत्र दिया था. लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा उसे छुट्टी नहीं दी गई और डांटकर भगा दिया गया. दूसरी तरफ परिवार से लगातार फोन आ रहा था कि पत्नी की सेहत खराब हो रही है, वह घर आ जाए. मगर उसे छुट्टी नहीं दी गई. इसी बीच घर पहुंचने से पहले ही उसकी पत्नी की मौत हो गई. कांस्टेबल प्रदीप सोनकर ने पुलिस अधीक्षक से थानाध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
पुलिस ने ये कहा
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा, सोशल मीडिया के माध्यम से चिट्ठी मिली है. पुलिस उपाधीक्षक सिकंदरपुर को इसकी जांच सौंपी गई है. मामले में कार्रवाई की जाएगी. इस दुख की घड़ी में पूरा पुलिस परिवार पीड़ित पुलिसकर्मी के साथ हैं.
ADVERTISEMENT