सहारनपुर: 5 साल की मासूम को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच-नोच कर मार डाला, खेत में मिली लाश

अनिल भारद्वाज

• 06:23 AM • 05 Apr 2022

सहारनपुर के चिलकाना थाना क्षेत्र के बुड्ढाखेड़ा गांव में रविवार की शाम आवारा कुत्तों के झुंड ने पांच साल की एक बच्ची को नोच-नोच कर…

UPTAK
follow google news

सहारनपुर के चिलकाना थाना क्षेत्र के बुड्ढाखेड़ा गांव में रविवार की शाम आवारा कुत्तों के झुंड ने पांच साल की एक बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला. मिली जानकारी के अनुसार, खेत में से बच्ची का सिर्फ हड्डियों का ढांचा ही मिल सका है. वहीं, बच्ची के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला?

चिलकाना क्षेत्र के बुड्ढाखेड़ा गांव निवासी जावेद अहमद रविवार की शाम अपने घर से अपनी दुकान के लिए निकला था. तभी उसके पीछे-पीछे उसकी पांच वर्षीय बेटी शिफा भी चली आई. खबर है कि जावेद को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसकी बेटी उसके पीछे चली आई थी. बच्ची जैसे ही गांव से बाहर की और एक खेत तक पहुंची, तो आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल कर उसको नोच-नोच कर मार डाला.

इसके बाद रात को जावेद जब घर लौटा, तो उसने घर पर बच्ची को न पाकर उसके विषय में पूछा. घर वालों ने बताया कि शिफा उसके पीछे-पीछे निकल गई थी. यह जानकारी मिलने पर शिफा की तलाश शुरू की गई, जिसके बाद गांव के बाहर एक खेत में उसका शव मिला. बच्ची की ऐसी हालत देखकर जावेद के परिवार में कोहराम मच गया. जावेद और उसके परिजनों ने शिफा का रविवार को अंतिम संस्कार किया.

सहारनपुर में आवारा कुत्तों के आतंक की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कुत्तों द्वारा बच्चों पर हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं. मगर जिला प्रशासन ने अभी तक इस पर कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

सहारनपुर: पटरियों पर खड़ा होकर सेल्फी लेने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया किशोर, हुई मौत

    follow whatsapp