आगरा में घर के बाहर खेल रहीं 2 बहनों पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, एक की मौत

अरविंद शर्मा

• 07:28 AM • 14 Jun 2023

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. कुत्ते हिंसक हो चुके हैं, बच्चों की जान ले रहे…

UPTAK
follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. कुत्ते हिंसक हो चुके हैं, बच्चों की जान ले रहे हैं. ताजा मामला डौकी थाना क्षेत्र का है. यहां कुई कुमारगढ़ गांव में खूंखार कुत्तों ने बच्ची की जान ले ली. बताया जा रहा है कि 8 साल की बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी.

यह भी पढ़ें...

तभी गांव के आवारा कुत्तों के झुंड ने हिंसक होकर दोनों बच्चियों पर हमला कर दिया. कुत्तो ने दोनों बच्चियों को घेर कर बुरी तरह नोंच डाला. बच्चियों की चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर दौड़े. कुत्तों के झुंड को मौके से हटाया गया. ग्रामीण दोनों बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, जिन बच्चियों पर हमला हुआ है वह आपस में चचेरी बहन (5 साल की कंचन और 8 साल की रश्मि) हैं. वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है. बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद ग्रामीणों ने कुत्तों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे लेकर कुत्तों को गांव से खदेड़ने का काम कर रहे हैं.

    follow whatsapp