Agra Taj Mahal News: उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल की सुरक्षा अचानक अंधेरे में डूब गई. तेज आंधी के कारण रात में बिजली गुल हो गई. बिजली गुल होने के बाद ताजमहल के यलो जोन में अंधेरा छा गया. सुरक्षा में लगे दर्जनों पीएसी और पुलिस के जवान, अधिकारी सकते में आ गए. जब कुछ देर तक बिजली नहीं आई तो सुरक्षा में लगे दस्तों ने टॉर्च और मोबाइल फोन की लाइट जला कर गश्त शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT
इसके बाद ताजमहल के यलो जोन में बिजली गुल होने की शिकायत अधिकारियों से की गई. शिकायत टोरेंट पावर तक पहुंची. टोरेंट पावर ने लोकल फॉल्ट मानते हुए उसे दुरुस्त करवाया और रात 12 बजे लाइट आ गई.
अचानक बिजली गुल होने की घटना के बाद एक सवाल जरूर उठ कर खड़ा हो गया है कि विश्वदाय इमारत की सुरक्षा के लिए लखनऊ और दिल्ली तक से निगाह रखी जाती हैं, लेकिन बिजली गुल होने पर रोशनी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम क्यों नहीं किया गया है? ताजमहल के संरक्षण सहायक पर प्रिंस बाजपेई का इस मामले में कहना है कि ताजमहल के अंदर बिजली गुल नहीं हुई थी.
ADVERTISEMENT