मंगेश यादव के एनकाउंटर वाले केस में विनय शुक्ला को भी उठाया गया, पत्नी पूछ रही- कहां है पति?

अभिषेक त्रिपाठी

• 06:50 PM • 09 Sep 2024

Mangesh Yadav Encounter Case :  एनकाउंटर ने पर मंगेश के परिवार से लेकर विपक्ष तक कई तरह से सवाल उठा रहा है. वहीं मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद एक और आरोपी के परिवार ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है.

Mangesh Yadav Encounter Case

Mangesh Yadav Encounter Case

follow google news

Mangesh Yadav Encounter Case : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप में डकैती के बाद आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है.  एनकाउंटर ने पर मंगेश के परिवार से लेकर विपक्ष तक कई तरह से सवाल उठा रहा है. वहीं मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद एक और आरोपी के परिवार ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. सुल्तानपुर लूट कांड में अमेठी के विनय शुक्ला का भी नाम सामने आया था. वहीं उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि 29 अगस्त को पुलिस विनय गिरफ्तार करके ले गई और उनका अबतक उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. 

यह भी पढ़ें...

एक और आरोपी के परिवार ने उठाए सवाल

बता दें कि अमेठी जनपद के मोहनगंज थाना अंतर्गत शाहमऊ गांव के रहने वाले विनय शुक्ला को पुलिस ने सुल्तानपुर में हुई डकैती के मामले में आरोपी बनाया गया है. विनय शुक्ला को पुलिस ने अपनी अबतक की कार्रवाई में फरार दिखाया है. वहीं सोमवार को आरोपी की पत्नी और मां ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी बड़ा सवाल खड़ा किया है.  पत्नी विमलेश ने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि,  'मेरे पति को 29 अगस्त को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के लिए ले जाया गया. जिसके बाद मेरे पति ने 2 तारीख को हमको फोन करके भी सूचना दी थी लेकिन उसके बाद से लेकर आज तक कोई भी जानकारी हमको नहीं मिल रही है.  मुझे इस बात का डर है कि कहीं मेरे पति के साथ कुछ गलत न हो जाए.'

गिरफ्तारी के बाद पति की कोई खबर नहीं...

आरोपी के पत्नी विमलेश ने आगे बताया कि,  'मेरे पति लखनऊ से एलएलबी करते थे और किसी सीनियर वकील के साथ हाईकोर्ट में जाकर भी काम करते थे. जिससे हम लोग अपने बच्चे की पढ़ाई के साथ ही जीवन निर्वाह करते थे. वहीं पति के जाने के बाद हम लोग बेसहारा हो गए हैं और हमारे बच्चों की पढ़ाई भी फिलहाल छूट गई है. मेरे सामने ही उन्हें गिरफ्तार करके पुलिस अपने साथ लेकर गई और अब उन्हें गिरफ्तार बता रही है. मेरे पूरे परिवार को काफी डर लग रहा है कि कहीं उनके साथ कुछ बुरा ना कर दिया गया हो.'

वहीं आरोपी विनय शुक्ला की मां ने बताया कि, 'मेरे पति एक अध्यापक थे और अपने बच्चों को सच्चे ईमानदारी से पढ़ते थे. हमारा लड़का कभी गलत नहीं था और 6 महीने से अपने परिवार को लेकर लखनऊ में रहता था. हमारे लड़के को लखनऊ से पुलिस लेकर चली गई और अभी तक कोई भी सूचना नहीं दे रही है.' मां ने बताया कि, हमारा लड़का अपने परिवार के साथ घर की जिम्मेदारी संभालता था लेकिन उसके जाने के बाद बहूत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.'
 

    follow whatsapp