मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, अफजाल से मुलाकात कर कह दी बड़ी बात

यूपी तक

• 08:41 PM • 31 Mar 2024

मुख्तार अंसारी  की मौत के बाद राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को उनके घर पहुंचे.

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : मुख्तार अंसारी  की मौत के बाद राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को उनके घर पहुंचे. उन्होंने मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी सहित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और मुख्तार अंसारी के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की. वहीं मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्तार अंसारी की मौत पर सरकार की निंदा किए और न्याय पालिका पर भी सवाल उठाए. 

यह भी पढ़ें...

मुख्तार की मौत पर उठाए सवाल

स्वामी प्रसाद मौर्य  ने मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि, 'सरकारी अराजकत्ता न्याय पालिका पर भारी हो रही है. इसलिए न्याय नहीं मिल पा रहा है. हम भाजपा को हराने के लिए INDIA के साथ हैं. इससे पहले स्वामी प्रसाद ने मुख्तार के भाई व सांसद अफजाल अंसारी से मुलाकात कर संवेदना जताई.' उन्होंने मुख्तार की मौत को सरकार की साजिश बताया और कहा कि मुख्तार ने जहर देकर मारने का जो आरोप लगाया था वो इस घटना के बाद सच साबित हो गई. 

लगाया बड़ा आरोप

उन्होंने कहा कि सरकारी मनमानी के चलते जिस तरह से सांसद अफजाल अंसारी से जिलाधिकारी ने बेहूदगी से बात की वो निंदनीय हैं. मुख्तार अंसारी के जनाजे में उमड़ी लाखों की भीड़ से पता चलता है कि वे एक लोकप्रिय व्यक्ति थे. मुख्तार अंसारी के साथ जेल में और अस्पताल में जो भी ज्यादती हुई है. वो उस उमड़ी भीड़ में आक्रोश के रूप में दिखाई दिया. उन्होंने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार, महंगाई, किसानों पर उत्पीड़न के साथ कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि, 'मैं आज भी संविधान बचाओ भाजपा हटाओ, देश बचाओ भाजपा भगाओ नारे के साथ इंडिया गठबंधन के साथ पहले भी था और आज भी मजबूती से साथ हूं.'

    follow whatsapp