उन्नाव: ‘तुम्हारी हैसियत क्या है?’ BJP विधायक के रिश्तेदारों की अभद्रता पर रोया सिपाही

आशीष श्रीवास्तव

• 05:18 AM • 18 May 2022

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी नेताओं के रिश्तेदारों द्वारा हवाबाजी करना ड्यूटी कर रहे एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया है. मिली जानकारी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी नेताओं के रिश्तेदारों द्वारा हवाबाजी करना ड्यूटी कर रहे एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया है. मिली जानकारी के अनुसार, उन्नाव में हूटर बजाकर निकल रहे बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला के रिश्तेदारों की कार का पुलिसकर्मी द्वारा फोटो खींचने पर बवाल शुरु हो गया. कार में बैठे लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मी से अभद्र व्यवहार किया. इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी थाने में रोते हुए दिख रहा है.

यह भी पढ़ें...

अब तक क्या सामने आया?

मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग एक कार में बैठकर कहीं जा रहे थे. बाजार में भीड़ थी. इस बीच एक कार हूटर बजाते हुई निकलने लगी. आवाज सुनकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा. इसके बाद पुलिसकर्मी ने हूटर लगे कार की फोटो खींची. इसी बात पर कार में बैठे लोग भड़क गए और यहीं से विवाद शुरू हुआ.

इसके बाद विधायक के रिश्तेदारों ने बीच चौराहे पर ही पुलिसकर्मी को जमकर हड़काया. उन्होंने बोला, “तुम्हारी हैसियत क्या है? चल कोतवाली बंद कराता हूं, नहीं तो DM से बात करता हूं.”

पुलसीकर्मी को जमकर खरी खोटी सुनने के बाद सभी लोग सिपाही से बदसलूकी करते हुए उसे कोतवाली ले गए. कोतवाली में सभी ने अपनी-अपनी बात रखी. कोतवाली कक्ष का सामने आए वीडियो में इंस्पेक्टर लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या आपको हूटर लगाने का अधिकार है? जवाब आता है ‘नहीं’. वहीं, इस दौरान कोतवाली में बीजेपी नेताओं की बदसलूकी पर पुलिसकर्मी मौके पर फूट-फूट कर रोने लगा, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

इस मामले में उन्नाव SP दिनेश त्रिपाठी ने सीओ सिटी को जांच के आदेश दिए हैं. राजनीतिक गलियारों में इस घटना की जमकर चर्चा हो रही है.

उन्नाव के अस्पताल की दीवार से लटकती मिली थी युवती, आरोपी गिरफ्तार, जानें अबतक क्या पता चला

    follow whatsapp