UP: मृत बुजुर्ग को वैक्सीन की दूसरी डोज देने का भेजा गया मेसेज, जानिए क्या है मामला

भाषा

• 02:58 AM • 23 Nov 2021

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक ऐसे बुजर्ग को कोविड-रोधी टीके की दूसरी खुराक देने के संबंध में उसके नाती को मेसेज मिला, जिनकी इस…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक ऐसे बुजर्ग को कोविड-रोधी टीके की दूसरी खुराक देने के संबंध में उसके नाती को मेसेज मिला, जिनकी इस साल जून में मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें...

बुजुर्ग को कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक के प्राप्तकर्ता के रूप में दिखाया गया है. बुजुर्ग के नाती के पास उनकी मौत के पांच माह बाद टीके की दूसरी खुराक देने का मेसेज आया.

मामला सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए तब सामने आया, जब सत्यनारायण सिंह (80) के नाती अंकुर सिंह को 16 नवंबर को संदेश मिला कि बुजुर्ग को टीके की दूसरी खुराक दी गई है. संदेश में लिखा था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन में टीकाकरण किया गया और स्वास्थ्यकर्मी का नाम गुड़िया है.

अंकुर सिंह ने बताया कि उनके नाना को टीके की पहली खुराक चार अप्रैल को दी गई और टीकाकरण के दौरान उनका मोबाइल नंबर दर्ज किया गया था. अंकुर के मुताबिक, 10 जून को सत्यनारायण सिंह की मौत हो गई और परिवार को तीन जुलाई को मृत्यु प्रमाणपत्र भी मिल गया था.

सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले का संज्ञान लिया गया है और दोषी व्यक्ति को दंडित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर कोई तकनीकी खराबी हुई है तो उसको ठीक किया जाएगा.

उन्नाव: बिना वैक्सीन के सर्टिफिकेट, 3000 से अधिक डोज खुले में! UP वैक्सीनेशन डेटा पर सवाल

    follow whatsapp