Banda News Hindi: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति के फोन कॉल के बाद पत्नी ने अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि बीते रविवार को पति ने पत्नी को फोन करके उसे छोड़ने और दूसरी शादी करने की धमकी दे दी थी. पति की इस धमकी से पत्नी काफी आहत हुई. इसके बाद ही पत्नी ने कथित तौर से फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका का शव घर से कुछ ही दूर पर पेड़ से लटका मिला था. मामले की सूचना फौरन पुलिस को दी गई. पुलिसन ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता ने ससुराल में बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
बेटी को ले आए थे ससुराल से घर
बांदा न्यूज़: दरअसल ये पूरा मामला पैलानी थाना के पैलानी डेरा इलाके से सामने आया है. यहां रहने वाली एक युवती की शादी मध्यप्रदेश के भिड़ जिले में हुई थी. आरोप है कि बेटी को उसका पति लगातार प्रताड़ित कर रहा था, जिसकी वजह से कुछ दिन पहले परिजन बेटी को ससुराल से घर ले आए थे. आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी को फोन पर गाली दी और उसे छोड़ने की धमकी भी दी. इस बात से युवती काफी परेशान थी.
मासूम बच्ची को घर छोड़ उठाया कदम
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह परिजन खेत चले गए. इस दौरान युवती ने अपनी मासूम दुधमुंही बच्ची को घर पर छोड़ा और चली गई. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने पेड़ लटकते हुए युवती को देखा तो हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी परिजनों को दी गई. बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.
दूसरी शादी करने की करता था बात
म़तका के पिता ने आरोप लगाया है कि दामाद उनकी बेटी को छोड़ दूसरी शादी करने की धमकी देता था. आरोप लगाया है कि रविवार को ही उसने फोन पर बेटी से कहा था कि कहीं जाकर मर जाओं, मैं साथ नहीं रखूंगा. पिता ने दामाद पर आरोप लगाया है कि उसने बेटी को आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया था.
UP Crime News: इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया, “एक महिला का शव पेड़ पर लटका मिला था. तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. पति से आपसी कहासुनी की बात पिता द्वारा बताई जा रही है.
बांदा: स्कूल से लौट रहे दो भाइयों को शराबी युवक ने बनाया हवस का शिकार, आरोपी की तलाश जारी
ADVERTISEMENT