UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने हड़कंप मचा दिया है. वीडियो में एक महिला अर्ध नग्न हालात में बैठी है और वह रेप का आरोप लगा रही है. महिला वीडियो में कहती हुई दिख रही है कि उसके साथ एक युवक ने शराब के नशे में गलत काम किया है. बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को शेयर किया है और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो गाजियाबाद के बेव सिटी थाना क्षेत्र में लाल कुआं चौकी के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में महिला को कहते हुए सुना जा सकता है कि उसके साथ नेताजी के बेटे ने गलत काम किया है. महिला कहती है कि वह युवक से बोलती रही कि उसके 5 बच्चे हैं, उसे छोड़ दे मगर वह उसे झाड़ियों में ले गया और उसका रेप किया.
यूपी कांग्रेस ने ये कहा
बता दें कि यूपी कांग्रेस की तरफ से महिला का वीडियो शेयर किया गया. यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिाय X पर लिखा, गाजियाबाद की सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में बैठी एक औरत कह रही है, मैं कहती रही मेरे पांच बच्चे हैं छोड़ दो मुझे. नेताजी का बेटा मुझे झाड़ियां में ले गया. दारू की बोतल खोली दारू पिया और मेरा रेप किया. यह बात कितनी मार्मिक है. अगर यह सुन कर भी सत्ताधीश का दिल नहीं पसीजता है तो तय मानिए कि उसके सीने में हृदय नहीं पत्थर है.
कांग्रेस ने आगे लिखा,
कौन हैं वो नेताजी, जिन्होंने इतने नीच पुत्र को जन्म दिया है? इसका पर्दाफाश होना चाहिए और उसे इतनी कठोर सजा मिलनी चाहिए कि उसे मां के ममता की कीमत समझ में आ जाये. अगर योगी सरकार इस मामले के गुनहगार को भी बचाने की कोशिश करती है तो उसे मां और मातृत्व का अपमान कहा जायेगा.
अब सामने आई ये कहानी
बता दें कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. अब इस पूरे मामले पर एसीपी बेव सिटी पूनम मिश्रा का कहना है कि पुलिस अधिकारियों ने महिला के साथ बात की और महिला का पता और उसके परिवार के बारे में जाना गया. महिला के परिवार का कहना है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
पुलिस का कहना है कि ये महिला अपने घर से अचानक चली गई थी. इसके द्वारा पहले भी इस तरह के आरोप लगाए जाते रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, महिला का परिवार उसे लेने के लिए आ रहा है. इसके बाद ही महिला को परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT