Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जिला युवा उत्सव के तहत युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा में किया गया.
ADVERTISEMENT
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ चंद्रभूषण ने किया. इस आयोजन में छह प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी, पेंटिंग, कविता लेखन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और युवा संवाद शामिल थे. इस युवा संवाद कार्यक्रम में छात्र और छात्राओं ने खुल कर अपने विचारों को व्यक्त किया.
युवा संवाद पर बोलते हुए छात्र कपूर ने कहा कि 2047 का भारत धर्म और जाति विहीन होगा. हर व्यक्ति का जाति और धर्म सिर्फ भारतीय होगा. इच्छा दुबे ने कहा कि देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर साक्षरता 77 से बढ़कर 97 फीसदी हो जाएगी तो वहीं काजल गुप्ता ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था कुछ सालों में और बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी.
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में शिव नरायण सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय हाईस्कूल कुछेछा, राहुल सिंह सेंगर, असि. प्रोफेसर युग चेतना महाविद्यालय, देवेंद्र नाथ गिरी, असि. प्रोफेसर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा आदि रहे.
नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी विष्णु प्रिया ने बताया कि कविता लेखन में रोविन कुमार प्रथम, अन्तमा देवी -द्वितीय मयंक विश्वकर्मा-तृतीय रहे. कविता लेखन रोविन कुमार- प्रथम अन्तमा देवी -द्वितीय मयंक विश्वकर्मा-तृतीय स्थान पर रहे. कला में सबा खातून प्रथम, रिचा मिश्रा द्वितीय एवं तंजिला तृतीय स्थान पर रही. मोबाइल फोटोग्राफी में ब्रजमोहन प्रथम, धर्मेंद्र द्वितीय, अश्वनी तृतीय स्थान पर रही. युवा संवाद में सुभाष, मुस्कान, श्रष्टि और उत्कृष्ट ने प्रदर्शन किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में लक्ष्मी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी विजेताओं को और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला जिला प्रचारक यशवीर मौजूद रहे.
‘साहब मैं जिंदा हूं’, जब हमीरपुर डीएम के सामने बुजुर्ग ने लगाई गुहार, जानिए फिर क्या हुआ
ADVERTISEMENT