हाथरस : दुकान की छत पर सुलैह लगा रहा था तिरंगा, अचानक लगा करंट और मातम में बदल गया जश्न

राजेश सिंघल

• 08:19 PM • 15 Aug 2024

पूरा देश जब आज स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था तो उस समय यूपी के हाथरस से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई. हाथरस जिले में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर एक हादसा हुआ,

 Hathras News

Hathras News, Suhail died due to electric shock, death to electric shock, hoisting tricolor flag, high tension line, Hathras police, 15 august, हाथरस, बिजली करंट

follow google news

Hathras News : पूरा देश जब आज स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था तो उस समय यूपी के हाथरस से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई. हाथरस जिले में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर एक हादसा हुआ, जिसमें 19 साल के एक युवक की जान चली गई. दरअसल, युवक तिरंगा झंडा फहराने के लिए अपनी दुकान की छत पर चढ़ा था, तभी वह ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन के संपर्क में आ गया. करंट लगते ही वह छत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

दुकान की छत पर सुलैह लगा रहा था तिरंगा

बता दें कि ये घटना हाथरस के सिकंदराराऊ कस्बे की है, जहां सुहैल तिरंगा झंडा फहराने के लिए अपनी दुकान की छत पर चढ़ा था. उसी छत के पास से एक हाईटेंशन लाइन गुजरती है. झंडा फहराते समय सुहैल इस हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया. बिजली का झटका लगते ही सुहैल छत से जमीन पर गिर गया. जैसे ही लोगों ने यह नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में सुहैल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुहैल की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

अचानक लगा करंट और मातम में बदल गया जश्न

 जानकारी के मुताबिक, जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के खिजरगंज निवासी सुहेल (नईम का बेटा) की नगर पालिका के पास दुकान है. हर घर तिरंगा अभियान से प्रेरित होकर सुहेल भी झंडा लगाने के लिए अपनी दुकान की छत पर चढ़ गया, जहां से हाईटेंशन बिजली की लाइन गुजर रही थी. सुहैल करंट की चपेट में आ गया और छत से नीचे गिर गया. परिजन और पड़ोसी दुकानदार उसे तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने नगर पालिका पर बिजली लाइन को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले हाथरस के मोहल्ला लाला का नगला के पास बिजली के खंभे में आ रहे करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. दूसरे की हालत गंभीर थी. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    follow whatsapp