लखीमपुर खीरी जिले में गौरीफंता कोतवाली प्रभारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए परिसर में ही खुद को आग लगाने वाले युवक शुभम गुप्ता की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं, अब इस मामले में समाजवादी पार्टी (एसपी) ने दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है.
ADVERTISEMENT
एसपी ने ट्वीट कर कहा,
“बीजेपी 2.0 में पुलिस की अवैध वसूली ने गरीब की ले ली जान! लखीमपुर खीरी में पुलिस के द्वारा अवैध वसूली से परेशान होकर गौरीफंता कोतवाली में आत्मदाह करने वाले टैक्सी चालक शुभम गुप्ता की उपचार के दौरान मृत्यु, अत्यंत दुःखद! दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर न्याय दे सरकार.”
समाजवादी पार्टी
अब तक क्या सामने आया?
इससे पहले खीरी के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पत्रकारों को बताया था, ‘‘पुलिस को दिए अपने बयान में शिवम गुप्ता ने कहा कि कुछ स्थानीय प्रभावशाली लोग अपने निहित स्वार्थों के लिए उसे टैक्सी चलाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.’’
एसपी ने कहा था, ‘‘शिवम गुप्ता ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि गौरीफंता कोतवाली प्रभारी ने भी स्थानीय प्रभावशाली लोगों से हाथ मिला लिया है और उसका उत्पीड़न कर रहे हैं.’’
आपको बता दें कि इस मामले में गौरीफंता कोतवाली प्रभारी अश्विनी शर्मा को निलंबित कर दिया गया था.
एसपी ने बताया था, ‘‘घटना की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली टीम कर रही है. उनसे 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है.’’ उन्होंने कहा था कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
होली के मौके पर लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा साथियों संग डांस करते नजर आए
ADVERTISEMENT