Rampur News: काफी सियासी उठापटक के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी (सपा) ने रामपुर से अपना प्रत्याशी तय कर लिया है. आपको बता दें कि यहां से सपा ने मोहिब्बुल्लाह नदवी को मैदान में उतारा है. खबर है कि सपा के प्रत्याशी को रामपुर के पूर्व सांसद आजम खान का समर्थन नहीं मिलेगा. बता दें कि आजम खान के खासम खास आसिम राजा ने भी रामपुर से पर्चा दाखिल कर दिया है. आजम के इस कदम के बाद रामपुर का चुनाव काफी रोचक हो गया है.
ADVERTISEMENT
कौन हैं मोहिब्बुल्लाह नदवी?
रामपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी की दावेदारी के नए चेहरे मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट जमा मस्जिद के इमाम हैं. वह आजम खान के खेमे से नहीं हैं बल्कि सपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी के खास हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी के जरिए पार्टी रामपुर के जातीय समीकरण को भी साध रही है.
आजम ने किया रामपुर में खेल
सनद रहे, उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में तब हलचल तेज हो गई थी, जब 26 मार्च को रामपुर की सपा इकाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर यहां से पार्टी चीफ अखिलेश यादव अपना नामांकन दाखिल नहीं करते हैं, तो चुनाव का बहिष्कार कर दिया जाएगा. बता दें कि रामपुर की सपा इकाई के एक धड़े ने अखिलेश के साथ खेल कर दिया है. दरअसल, आजम खान कैंप के नेता आसिम राजा ने भी रामपुर से पर्चा भर दिया है, जिससे सपा को तगड़ा झटका लगा है. अब यहां सपा, भाजपा, बसपा और आजम के कैंडिटेड के बीच मुकाबला होगा.
ADVERTISEMENT