UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां नायब तहसीलदार के साथ मारपीट की गई है. नायब तहसीलदार के साथ मारपीट का आरोप नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेताओं पर लगा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेता दिनेश गोयल समेत 70 से 80 लोगों के खिलाफ नायब तहसीलदार के साथ मारपीट, जान से मारने की कोशिश जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला रामपुर के थाना स्वार के मसवासी क्षेत्र से सामने आया है. यहां खनन लेजा रहे एक डंपर की टक्कर से ई रिक्शा चालक के दोनों पैर कुचल गए थे. इस घटना के बाद मसवासी नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और मुख्य मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया.
सूचना पर स्वार कोतवाल व मसवासी चौकी इंचार्ज फोर्स के मौके पर पहुंचे. मामला जान प्रशासनिक अधिकारी समेत नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए और हालातों को काबू में करने की कोशिश की.
भाजपा नेता की हो गई झड़प
बताया जा रहा है कि इसी दौरान भाजपा नेता और नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल से नायब तहसीलदार की झड़प हो गयी. आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने नायाब तहसीलदार के साथ मारपीट की, जिसमें भाजपा नेता के समर्थकों ने भी साथ दिया. वहां मौजूद पुलिस ने किसी तरह से नायब तहसीलदार मानवेंद्र सिंह को भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं के चुंगल से छुड़ाया.
नायब तहसीलदार ने दर्ज करवाया केस
आपको बता दें कि खुद नायब तहसीलदार मानवेंद्र सिंह ने कोतवाली स्वार में तहरीर देकर नगर पंचायत अध्यक्ष मसवासी के अध्यक्ष दिनेश गोयल व उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इस मामले में कोतवाली स्वार पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल और 70 से 80 अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 504, 307, 332, 353 के अंतर्गत केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
ADVERTISEMENT