Rampur News: 70 के दशक के सुपरहिट गाने ‘खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों’ की पंक्तियां रामपुर के दो लड़कों पर साल 2023 में फिट बैठ रही हैं. दरअसल, यहां 2 युवकों का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह चलते स्कूटर पर बैठकर आपस में किस करते नजर आ रहे हैं. इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने कही ये बात
रामपुर की इस घटना पर बयान देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने कहा, “इसमें तारीख तो पता नहीं चल रही है कि किस तारीख का यह वीडियो है. ये युवक जिस तरह की हरकत कर रहे हैं, इसका पता लगाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. यह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी है. यह थाना सिविल लाइन्स का वीडियो है. इस वीडियो की जांच कराई जा रही है.”
ADVERTISEMENT