आगरा में 9 साल के बच्चे ने पत्थर मारकर तोड़ दिया वंदे भारत ट्रेन का शीशा फिर मचा बवाल

अरविंद शर्मा

• 07:01 AM • 27 Jul 2023

Vande Bharat News Agra: वंदे भारत ट्रेन पर अक्सर पथराव या इसके जानवरों से टकराने की तमाम खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक…

आगरा में 9 साल के बच्चे ने पत्थर मारकर तोड़ दिया वंदे भारत ट्रेन का शीशा फिर मचा बवाल

आगरा में 9 साल के बच्चे ने पत्थर मारकर तोड़ दिया वंदे भारत ट्रेन का शीशा फिर मचा बवाल

follow google news

Vande Bharat News Agra: वंदे भारत ट्रेन पर अक्सर पथराव या इसके जानवरों से टकराने की तमाम खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला अब आगरा से सामने आया है. आगरा में वंदे भारत पर पत्थर फेंकने की घटना हुई है. इस पथराव में इस हाई स्पीड ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया है. पथराव के बाद अफरा-तफरी फैली और मामले की जांच शुरू हुई. तब पता चला कि यह पत्थर तो 9 साल के एक बच्चे ने चलाया है.

यह भी पढ़ें...

वंदे भारत पर पथराव की यह घटना ट्रेन के भोपाल से दिल्ली आने के दौरान मनिया और जाजऊ स्टेशनों के बीच हुई. ट्रेन पर पथराव से सी-7 कोच की सीट नंबर 13-14 की खिड़की का शीशा टूट गया. गनीमत यही थी कि पथराव से शीशा टूटने के बाद किसी यात्री को चोट नहीं आई. घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को हुई और वह तुरंत मौके पर पहुंची.

उत्तर मध्य रेल, आगरा मंडल, आगरा पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि वंदे भारत पर पत्थर मारने की घटना की जांच की गई है. रेलवे सुरक्षा बल मौके पर गई थी. जांच में पता चला कि दो लड़के खेल रहे थे. उनमें से एक 9 और दूसरा 10 साल का है. खेल-खेल में उन्होंने ट्रेन पर पत्थर मार दिया था. उनकी उम्र कम है इसलिए उन्हें और उनके परिवार वालों को चेतावनी दे दी गई है.

आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी भोपाल से निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हो चुका है .

    follow whatsapp