बरेली: पत्नी को गिफ्ट देने के लिए iPhone की कर डाली चोरी, कूरियर मालिक ने यूं पकड़ लिया

कृष्ण गोपाल यादव

21 Oct 2023 (अपडेटेड: 21 Oct 2023, 03:13 AM)

बरेली में एक शख्स का मन अपनी पत्नी को आईफोन देने का था. मगर शख्स के पास रुपये नहीं थे. ऐसे में उसने आईफोन की ही चोरी कर ली.

बरेली: पत्नी को गिफ्ट देने के लिए iPhone की कर डाली चोरी, कूरियर मालिक ने यूं पकड़ लिया

बरेली: पत्नी को गिफ्ट देने के लिए iPhone की कर डाली चोरी, कूरियर मालिक ने यूं पकड़ लिया

follow google news

Bareilly News: आईफोन की दीवानगी हमेशा ही बनी रहती है. हर कोई इस आईफोन को खरीदना चाहता है. मगर ज्यादा महंगा होने की वजह से कई लोग इसे नहीं खरीद पाते. दरअसल कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बरेली से सामने आया है. यहां एक पति अपनी पत्नी को आईफोन गिफ्ट करना चाहता था. मगर ज्यादा महंगा होने की वजह से वह आईफोन को नहीं खरीद पा रहा था. इसके बाद युवक ने वो कदम उठाया जिसके बाद अब वह जेल पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल युवक जब कम रुपये होने की वजह से अपनी पत्नी को आईफोन गिफ्ट नहीं कर पाया, तब उसने आईफोन की चोरी कर ली. आईफोन की चोरी सीसीटीवी में कैद हो गई. अब पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है. 

आर्डर की पैकिंग पार्सल खोलकर आईफोन चुरा लिया

मिली जानकारी के मुताबिक,  आरोपी युवक बरेली की एक कोरियर कंपनी में काम करता है. आरोपी युवक ग्राहकों को उनके आर्डर की होम डिलीवरी करने का काम करता है. इसी बीच कपनी को शिकायत मिली की ऑर्डर कुछ और किया था और पार्सल से कुछ और निकला है.

शिकायत पर सर्विस कंपनी के मालिक ने सीसीटीवी को खंगाल तो वह हैरान रह गया. दरअसल सीसीटीवी में दिखा कि आरोपी युवक आर्डर की पैकिंग पार्सल को खोलकर फोन की चोरी कर रहा है और उसमें फोन की जगह कुछ और रख रहा है. जब कंपनी के लोग आरोपी के घर पहुंचे तब आरोपी के घर से आईफोन बरामद हुआ.

चावल के ड्रम में छुपा था आईफोन

बताया जा रहा है कि आरोपी ने आईफोन घर में रखे चावल के ड्रम में छुपा रखा था. दरअसल कंपनी के लोग आरोपी के घर पहुंचे. जब आरोपी से पूछताछ की और तलाशी ली तो चावल के ड्रम में आईफोन रखा मिला. फिलहाल कंपनी के मालिक की तरफ से आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

    follow whatsapp