Uttar Pradesh News: यूपी में बाराबंकी के कृषि विज्ञान केन्द्र हैदरगढ़ में सोमवार को आयोजित दो दिवसीय किसान मेला के दौरान भाजपा नेता पंकज दीक्षित वहां लगे गोभी का फूल देखकर भड़क गए और कृषि विज्ञान केंद्र के स्टेनो से भिड़ गए. मारपीट में भाजपा नेता पंकज दीक्षित ने स्टेनो आलोक कुमार सिंह को कुर्सियों से पीट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यही नहीं मारपीट करने का पंकज दीक्षित को कोई पछतावा भी नहीं है, बोले- नहीं सुधरे तो फिर मारूंगा.
ADVERTISEMENT
किसान मेले में इस मारपीट से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी शैलेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम के लिए सुरक्षा मांगी है.
क्यों हुआ विवाद, क्या था पूरा मामला
दो दिवसीय कृषि मेले में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने सुबह दीप प्रज्वलित कर किसान मेले का शुभारंभ किया. केवीके (कृषि विज्ञान केंद्र-हैदरगढ़) परिसर में लगभग दो बजे तक सब कुछ ठीक था. किसान गोष्ठी चल रही थी. ट्रैक्टर कंपनियों एवं कई किसानों एवं सरकारी विभागों के भी स्टाल लगे थे. किसान इन सभी का आनंद ले रहे थे. इसी समय लगभग दो बजे पूर्व विधायक सुन्दरलाल दीक्षित के पुत्र व नगर पंचायत हैदरगढ़ की चेयरमैन पति, भाजपा नेता पंकज दीक्षित किसान मेले में पहुंचे. एक ट्रैक्टर के स्टाल के सामने भाजपा नेता पंकज दीक्षित एक मीडिया कर्मी से अपनी शिकायत रिकार्ड करा रहे थे. वह आरोप लगा रहे थे कि कृषि विज्ञान केन्द्र पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लाई गई गोभी के फूल यहां की पैदावार नहीं हैं. भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां किसानों का नहीं दलालों का हित होता है. किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा. इसी समय पास में मौजूद कृषि विज्ञान केंद्र में स्टेनो पद पर कार्यरत आलोक कुमार सिंह ने पंकज दीक्षित को रोका.
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. अचानक दोनों गुत्थम गुत्था,मारपीट शुरू हो गयी. वहां मौजूद कई लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग किया. इस घटना से किसान मेले में अव्यवस्था फैल गई. पूरा कार्यक्रम प्रभावित हो गया. घटना के बाद भाजपा नेता वहां से चले गए.
भाजपा नेता ने कहा- नहीं सुधरे तो…
आपको बता दे कि कैंसर से पीड़ित है स्टेनो आलोक सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनका कर्मचारी स्टेनो आलोक कुमार सिंह डेढ़ वर्ष से कैंसर से पीड़ित है. उन्हें माउथ कैंसर है. आपरेशन में उसकी जुबान ही काट दी गई है. ऐसी स्थित में वह क्या बोल सकता हैं. पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई है. वहीं इस घटना पर भाजपा नेता पंकज दीक्षित का कहना है कि वहां हम इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे. वहां गए तो एक से एक अच्छी गोभी लगी थी, जो हैदरगढ़ क्षेत्र की नहीं थी. मैं जब विरोध कर रहा था,तो ये स्टेनो आ गए और मुझसे बदतमीजी की और गाली दी. बस मुझे गुस्सा आ गया तो मैंने मार दिया ,यही हक़ीक़त है. उन्होंने आगे धमकी भरे लहजे में कहा, ‘मैंने मारा और फिर मारूंगा, अगर ये गलती करेंगे.’
ADVERTISEMENT