Uttar Pradesh News : दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने एक बार फिर भारी रकम बरामद किया है. जीआरपी और आफ में चेकिंग के दौरान दो युवकों को अरेस्ट किया है जिनके पास से 55 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई है. गिरफ्तार किए गए युवक महाराष्ट्र के सांगली और पुणे के रहने वाले हैं. जो इस भारी रकम को अवैध तरीके से, बिना किसी वैध कागजात के वाराणसी से पुणे जा रहे थे. यह दोनों युवक का ट्रेन पकड़ने के लिए दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचे थे जहां जीआरपी और आरपीएफ ने इन्हें पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT
दो युवकों के बैग से मिले इतने रुपए
जीआरपी और आरपीएफ के जवानों के बीच नकाब से चेहरे छुपाए यह दोनों युवक महाराष्ट्र के सांगली और पुणे के रहने वाले हैं और पुलिस अधिकारियों की टेबल पर जो पांच पांच सौ के नोटों की यह गड्डिया रखी हुई है. इन दोनों युवको के पास मौजूद एक पिट्ठू बैग से निकली हैं. इनमें से एक युवक का नाम विशाल यादव है जो महाराष्ट्र के सांगली जिले का रहने वाला है. वहीं दूसरी युवक का नाम रविंद्र मंडल है जो महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है. दरअसल त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है और इसी के मद्देनजर दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान रूटीन चेकिंग कर रहे थे.इसी दौरान उनकी नजर इन दोनों युवकों पर पड़ी जिनके पास एक भारी पिट्ठू बैग था. सत्य आधार पर जब पुलिस के जवानों ने उनके बैग की तलाशी ली तो हैरान रह गए. बैग नोटों के बंडल से भरा हुआ था.
पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए इन लोगों ने पांच पांच के नोटों के गड्डियों का पांच पांच लाख रुपए का बंडल बनाया था और ऊपर से हरे रंग का टेप चिपका दिया था ताकि आसानी से नोट दिखाई ना दे. पुलिस के जवान इन दोनों युवकों को पकड़ कर थाने ले आए और जब नोटों की गिनती शुरू की. बैग में पांच-पांच लाख रुपए के 11 बंडल यानी कुल 55 लाख रुपए रखे हुए थे.जीआरपी के अनुसार यह भारी रकम ज्वेलरी से जुड़े कारोबारी की है. जिसे टैक्स चोरी के मकसद से अवैध तरीके से बिना किसी कागजात के वाराणसी से मुंबई ले जाया जा रहा था.
गिरफ्तार करने वाली टीम भी रह गयी हैरान
बताते चलें कि यह पहला मामला नहीं है, जब दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ ने अब तरीके से ट्रांसपोर्ट किये जा रहे नोटों का जखीरा पकड़ा है.अगर हम जनवरी 2023 से अब तक की बात करें तो जीआरपी और आरपीएफ ने अलग-अलग ऐसे कुल 13 मामले पकड़े हैं और 5 करोड़ 5 लाख रुपए की नकदी जप्त की है. जीआरपी के अनुसार टैक्स चोरी करने के लिए ज्वेलरी कारोबारी इस तरह का गोरख धंधा करते हैं और अवैध तरीके से बिना किसी कागजात के पैसे को ट्रांसपोर्ट करते हैं.फिलहाल जीआरपी ने इस पूरे मामले से आयकर विभाग को अवगत करा दिया है और आयकर विभाग की टीम अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
अब तक पांच करोड़ रुपए किए जा चुके हैं बरामद
वहीं इस मामले पर डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि, ‘जीआरपी और आफ की जॉइंट चेकिंग चल रही थी प्लेटफार्म नंबर 12 के स्लोपिंग पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए. उनका चेक किया गया तो उन्होंने अपना नाम पता विशाल यादव और ओसावा रविंद्र मंडल बताया जो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. इनके पिट्ठू बैग को चेक किया गया तो उसमें 55 लाख रुपया इंडियन करेंसी मिली. इस संदर्भ में उनसे पेपर मांगा गया तो वह पेपर नहीं दिखा पाए. इस मामले में आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. इनका कहना है कि हम ज्वेलरी का काम करते हैं और टैक्स बचाने के लिए यह पैसा ले जा रहे थे. जनवरी से अब तक का 13 लोगों को पकड़ा जा चुका है और 5 करोड़ 5 लख रुपए बरामद किए जा चुके हैं.’
ADVERTISEMENT