Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक ही परिवार के 5 समेत कुल 6 लोगों की हत्या मामले में एक ट्विस्ट सामने आया है. बता दें कि यहां जमीनी विवाद के चलते पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद्र यादव की हत्या के बाद उनके पक्ष के लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे के घर हमला बोल दिया था. इसके बाद हुए संघर्ष में सत्यप्रकाश, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की नृशंस हत्या कर दी गई थी. वहीं, आज यानी 14 अक्तूबर को परिजनों ने मृतक प्रेमचंद यादव की आत्मा की शांति के लिए गायत्री पद्धति से पूजा-पाठ कराया गया. इस विधि को तीन आचार्यों द्वारा सम्पन्न कराया गया.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि यह सामूहिक नरसंहार पूरे प्रदेश और देश में पिछले कुछ दिन से सुर्खियों में है. इस घटना के बाद से जहां एक तरफ जातिवाद को तूल दिया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर भाजपा और सपा के नेताओं द्वारा राजनीतिक रोटियां भी सेंकी जा रही हैं.
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस अभी तक 21 अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है. इसमें प्रेम यादव के पिता रामभवन यादव, छोटे भाई रामजी यादव और प्रेमचंद यादव का ड्राईवर नवनाथ मिश्रा उर्फ पट्टू शामिल है. इसमें कुल नामजद 27 अभियुक्त हैं, जबकि 50 अज्ञात हैं.
ADVERTISEMENT