गाजियाबाद: राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि परिषद के एक दिवसीय चिंतन शिविर का हुआ आयोजन

यूपी तक

• 03:47 PM • 27 Mar 2022

राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चिंतन शिविर रविवार को गाजियाबाद में वसुंधरा स्थित कृष्ण बैंकट में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के…

UPTAK
follow google news

राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चिंतन शिविर रविवार को गाजियाबाद में वसुंधरा स्थित कृष्ण बैंकट में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ब्रह्म ऋषि परिषद के संस्थापक राजगुरु मठ पीठाधीश्वर दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती शामिल हुए.

यह भी पढ़ें...

स्वामी अनंतानंद सरस्वती ने कहा कि ब्रह्मर्षि समाज समूचे भारतवर्ष में ही नहीं, पूरे विश्व में राष्ट्र कल्याण हेतु राष्ट्र के निर्माण में आज भी सक्रिय भूमिका में है. उन्होंने कहा कि अध्यात्म से लेकर प्रशासनिक व्यवस्था में आज भी इस समाज के बच्चे पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ कर्तव्य का पालन करते हुए राष्ट्र के निर्माण में लगे हैं.

अनंतानंद सरस्वती ने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से दुर्बल बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए आज भी राजगुरु मठ वाराणसी छात्रों की वेशभूषा भोजन से लेकर उन्हें सर्वांगीण विकास परक शिक्षा प्रदान करता आ रहा है.

परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राय, कार्यकारी अध्यक्ष कपिल त्यागी नारंगपुर ने सभी आगंतुकों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया. चिंतन शिविर में नवनियुक्त पदाधिकारियों को परिषद के संस्थापक और संरक्षक दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती ने मनोनयन पत्र भेंट किया.

कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संदीप त्यागी नारंग पुर,राष्ट्रीय संघटन मंत्री अंकुल त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चेतन त्यागी ,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी योगेश त्यागी बनखंडा आदि उपस्थित रहे.

    follow whatsapp